ETV Bharat / state

इंडियन आइडल में गूंज रही राजस्थान विश्वविद्यालय की 'आवाज', पीयूष पवार ने टॉप 8 में बनाई जगह

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 10:24 PM IST

टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीजन में राजस्थान के लाल पीयूष पवार ने टॉप 8 में अपनी जगह बनाई है. मशहूर गजल गायक डॉ. रोशन भारती के शिष्य पीयूष अपनी परफॉर्मेंस के जरिए शो के जज कुमार सानू, विशाल वाधवानी और श्रेया घोषाल से जमकर वाहवाही भी लूट रहे हैं.

रियलिटी शो में पीयूष का पावर
रियलिटी शो में पीयूष का पावर

इंडियन आइडल में पीयूष का दिख रहा 'पावर'

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की आवाज इन दिनों फेमस सिंगिंग शो इंडियन आइडल में गूंज रही है. राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले पीयूष पवार ने इंडियन आइडल के 14 सीजन में टॉप 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. मशहूर गजल गायक डॉ रोशन भारती के शिष्य पीयूष को शो में टॉप 5 में जगह बनाने के लिए आज से वोटिंग शुरू हो गई है. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र इसको लेकर विशेष कैंपेन भी चला रहे हैं. यही नहीं है पीयूष को इंडियन आइडल का विनर बनाने के लिए छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में हवन भी किया गया.

देश के हर युवा गायक का सपना होता है कि वो सिंगिंग के फेमस प्लेटफॉर्म इंडियन आइडल रियलिटी शो का हिस्सा बने. राजस्थान विश्वविद्यालय में म्यूजिक डिपार्टमेंट के छात्र रहे पीयूष पवार ने भी यही सपना देखा और इस सपने को साकार करने का उन्हें मौका भी मिला. पीयूष इंडियन आइडल के टॉप 8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और अब टॉप 5 में जगह बनाने के लिए उन्हें राजस्थान और देशभर के लोगों का वोटिंग के रूप में सपोर्ट चाहिए जिससे पीयूष सीजन 14 का विनर बन सके.

पढ़ें: इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने फतेहसागर झील पर छेड़ा सुरों का संगम, आप भी सुनें

बालोतरा के रहने वाले 25 वर्षीय पीयूष ने अपने गुरु रोशन भारती, दादी दमयंती पवार, माता-पिता और राजस्थान विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में इन सभी लोगों का बहुत बड़ा रोल रहा है. पीयूष ने कहा कि आगे उनकी कोशिश रहेगी कि वो राजस्थान का नाम पूरे विश्व में रोशन करें और इंडियन आइडल की ट्रॉफी इस बार राजस्थान में आए. वहीं, पीयूष पवार की गुरु रोशन भारती की भतीजी अनीना भारती ने कहा कि पीयूष ने कोटा में रोशन भारती से म्यूजिक की शिक्षा-दीक्षा ली. 2017 से उनकी ये जर्नी शुरू हुई, वो बहुत अच्छा गाते हैं और अब सब यही चाहते हैं कि वो नेक्स्ट इंडियन आइडल बनकर ही आएं. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र कुश ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय कल्चर एक्टिविटीज में टॉप पर आना चाहता है और उसी के लिए पीयूष नींव रखने का काम कर रहे हैं. उनकी सफलता के लिए यहां विश्वविद्यालय में म्यूजिक डिपार्टमेंट के बाहर हवन भी किया गया है और सभी से यही निवेदन किया है कि वो ज्यादा से ज्यादा पीयूष को अपना सपोर्ट दें.

पढ़ें: Indian Idol 2023 : राजस्थान के पीयूष पवार ने टॉप 15 में बनाई जगह

छात्र नेता अनिकेत ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक आम छात्र जब इतने बड़े प्लेटफार्म पर जाता है, तो यह न सिर्फ राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. पीयूष से लंबे समय से जुड़े रहे चंद्रशेखर ने बताया कि उनको ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है, जिस तरह पहले बीकानेर के संदीप आचार्य को इंडियन आइडल बनाने में प्रदेशवासियों ने जो रुचि दिखाई थी, जो लहर रही थी, वो लहर एक बार फिर बहे. वहीं म्यूजिक डिपार्टमेंट की छात्रा आस्था ने उन्हें इंस्पिरेशन बताते हुए कामना की कि वो टॉप फाइव में पहुंचे और फिर इंडियन आइडल की ट्रॉफी भी उठाएं. आपको बता दें की पीयूष इंडियन आइडल के सीजन 14 में टॉप 8 में जगह बना चुके हैं. पीयूष पवार को इंडियन आइडल के मंच पर जजों की ओर से कई बार स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है. यही नहीं उनके कई गानों की रील सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.