ETV Bharat / state

अजय टम्टा ने किया जनसंपर्क अभियान तेज, गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 2:22 PM IST

BJP Lok Sabha Candidate Ajay Tamta ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अजय टम्टा ने गिनाई केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां

पिथौरागढ़: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अजय टम्टा का जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पर सांसद अजय टम्टा ने स्थानीय लोगों के साथ जनसंपर्क करने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जाकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा.

अजय टम्टा ने कहा पिछले 10 वर्षों में उनके संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं. आने वाले पांच वर्षों के लिए फिर क्षेत्र में विकास की योजनाओं को तैयार किया गया है, जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ में भाजपा के पक्ष 75 प्रतिशत मतदान कराने की बात कही है. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत, रैली निकालकर चुनाव प्रचार को दी धार

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उन्होंने आने वाले पांच वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसमें टनकपुर से बागेश्वर रेल मार्ग, रामनगर से चौखुटिया रेल लाइन और पिथौरागढ़ को आईटी हब बनाने, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा के मंदिरों को मानसखंड से जोड़ने और सभी विधानसभा क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्ष अल्मोड़ा लोकसभा के लिए ऐतिहासिक रहेगा.अजय टम्टा ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीटें भाजपा को मिल रही हैं. जनता बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रही है. इस बार जीत ऐतिहासिक जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की होगी. बता दें कि अजय टम्टा ने चौकोड़ी, थल, मुवानी में जनसंपर्क किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.