ETV Bharat / state

प्रदूषण से पीड़ित लोग हो रहे अस्थमा के शिकार, शहर से सटे इलाके में मिले कई मरीज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 9:13 PM IST

People suffering from pollution are becoming victims of asthma
People suffering from pollution are becoming victims of asthma

Victims of asthma due to pollution. गिरिडीह शहर से सटे इलाके में अस्थमा व कैल्शियम कमी वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यह सब प्रदूषण और दूषित जल के सेवन से हो रहा है. हाल के दिनों में लगाए जा रहे शिविर में ऐसे मरीज काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं.

प्रदूषण से पीड़ित लोग हो रहे अस्थमा के शिकार

गिरिडीह: जिले में प्रदूषण, दूषित जल और गलत खान पान के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा लोगों में कैल्शियम की कमी देखी जा रही है और अस्थमा के भी पीड़ित मिल रहे हैं. इसका खुलासा ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर में हो रहा है.

रविवार को कोयलांचल के महेशलुंडी में इसी तरह का शिविर लगाया गया तो ऐसे मरीज बहुतायत संख्या में मिले. यहां रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवं महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव के सहयोग से सीसीएल गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ परिमल सिन्हा की देख रेख में शिविर लगाया गया. इस शिविर में
फिजिशियन डॉक्टर विकास कुमार, हड्डी एवं नस विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश कुमार सिन्हा, नेत्र सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, दंत चिकित्सक डॉक्टर सौरभ कुमार तरवे के द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं उनके बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया.

अस्थमा के अलावा कैल्शियम की कमी के शिकार लोग
यहां लोगों का इलाज करने के बाद डॉ परिमल सिन्हा और डॉ रितेश सिन्हा ने बताया कि वे लोग लगातार शिविर में जा रहे हैं. सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी व परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है. इन शिविरों में भी वे जा रहे हैं. अभी तक कोलियरी क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र के सटे इलाके में जितने भी शिविर लगे हैं वहां एक बाद सामान्य देखने को मिली है. इन इलाकों में अस्थमा के अलावा कैल्शियम की कमी के कारण हड्डी रोग से पीड़ित मरीज काफी संख्या में मिले हैं. उन्होंने बताया कि अस्थमा के रोगी जिस तरह से मिल रहे हैं उससे यह बात साफ है कि क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा है. वहीं दूषित जल और गलत खान - पान के कारण बीमार होनेवालों की संख्या बढ़ी है. डॉ सिन्हा बताते हैं कि हमें प्रदूषण पर नियंत्रण करने पर ध्यान देने की जरुरत है.

महेशलूंडी के शिविर में उमड़ी भीड़
इधर, रविवार को महेशलूंडी में लगाए गए मेगा शिविर में लोगों की भारी भीड़ जुटी. मुखिया शिवनाथ के नेतृत्व में लगे रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा लगाए गए शिविर में पंचायत के अलावा कई गांव के मरीज पहुंचे. इस शिविर को सफल बनाने में चिकित्सक के अलावा अध्यक्ष सीए दीपक संथालिया, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, सीए रवि, आकाश रोशन, विकास शर्मा, अभिषेक छपेरिया, सुबोध मोदी, मनीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, विकास सिन्हा, राजेंद्र तरवे, ज्योति प्रकाश गुप्ता, रमेश कंधवे, जगदीश दास, राहुल साव, देवानंद दास, राजू ठाकुर, सुरेश मोहली, अनिल ठाकुर, जगत पासवान, सागर कुमार आदि लोगों का सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें:

धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! यहां हुआ है एक्सपायर्ड पोषाहार का वितरण

रिम्स में अब तक निदेशक ने पदभार नहीं किया ग्रहण, आखिर क्या है वजह, यहां जानिए

रिम्स में न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन, गंभीर रूप से बीमार मरीजों का अब फर्श पर लिटाकर नहीं होगा इलाज

रिम्स ने रचा इतिहास, बेहद जटिल ऑपरेशन कर मरीज की बचाई जान, सीएम- स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Last Updated :Feb 18, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.