ETV Bharat / state

"आज दिल्ली में हमने बिना पावर कट की रिकार्ड डिमांड पूरी की..." केजरीवाल के पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, जानें - People reacted to Kejriwal post

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 8:23 PM IST

People reacted to Kejriwal post regarding power cut : बुधवार को दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड 8000 मेगावाट पहुंच गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा कि दिल्ली सरकार ने बिना पावर कट लगाए पीक बिजली डिमांड को पूरा किया है. लोगों ने सीएम के इस पोस्ट पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है.

केजरीवाल के पावर कट को लेकर लिखे पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
केजरीवाल के पावर कट को लेकर लिखे पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच रिकॉर्ड तोड़ बिजली की डिमांड बढ़ गई है. बुधवार दोपहर बिजली की डिमांड 8000 मेगावाट पहुंच गई. यह पिछले 15 साल में मई में सबसे अधिक बिजली की डिमांड है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि दिल्ली सरकार ने बिना पावर कट लगाए पीक बिजली डिमांड को पूरा किया है. इस पर गर्मी से परेशान कई दिल्लीवासियों ने बिजली कटौती पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि आज दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड 8000 मेगावाट पहुंच गई. दिल्ली सरकार ने बिना पॉवर कट लगाये इस पीक डिमांड को पूरा किया है. ये दिल्ली के लोगों की बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि 2014 तक गर्मियों में 5925 मेगावाट पीक डिमांड पर भी लंबे-लंबे पॉवर कट हुआ करते थे.

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्य हैं, जहां पिछले 2-3 दिनों में 10-12 घंटों पॉवर कट हुए हैं. यही कारण है कि भाजपा वाले आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहते हैं. क्योंकि हमारा काम इनकी नाकामी का सच पूरे देश को दिखा देता है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कुछ दिन से तापमान 45 डिग्री से अधिक हैं. 15 साल में पहली बार मई में 21 अगस्त को बिजली की डिमांड सबसे अधिक 7717 मेगावाट रही.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 7717 मेगावाट पहुंची बिजली की डिमांड, 15 सालों में सबसे अधिक

केजरीवाल के पोस्ट पर लोगों दी ये प्रतिक्रिया: एक्स पर अनूप बरनवाल ने लिखा है कि कितना झूठा है ये इंसान, उत्तम नगर में ही 3 घंटे बिजली रोज जा रही है. फिर भी झूठ बोला जा रहा है. प्रियंका ने लिखा है कि दिल्ली में बिल्कुल भी पॉवर कट नहीं होते थे 2014 में. थोड़े बहुत अपवाद छोड़ कर जो कि अभी भी हैं. स्व. शीला दीक्षित जी के अन्तिम कार्यकाल में हम भूल भी जाते हैं कि आखिरी बार बिजली कब गई थी. अभी भी वैसे ही अच्छी स्थिति है हमारे एरिया में, लेकिन आपका ये दावा गलत है कि 2014 के पहले दिल्ली में गर्मियों में लंबे कट लगते थे.

वहीं प्रणव भारद्वाज ने लिखा है कि सर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव को गोद लेलो प्लीज. किसी ने तारीफ की है तो किसी ने रामलीला मैदान में अन्ना आंदोलन के दौरान की अरविंद केजरीवाल की पुरानी वीडियो को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें : पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडिशनर, 63 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट, बचेगी 3 हजार यूनिट्स बिजली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.