ETV Bharat / state

विदेश में रह रहे दिल्ली के 600 लोगों ने इस साल बनवाया अपना वोटर आईडी कार्ड, जानें पूरा आंकड़ा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 3:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat(Etv Bharat)

Voter Id Card: चुनाव के लिए वोटर आईडी कार्ड कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन वोटर आईडी-कार्ड का इस्तेमाल वोट देने के अलावा कई और जगहों पर भी होता है. यह एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में विदेश में रह रहे 600 से अधिक दिल्लीवासियों ने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है.

नई दिल्ली: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऐसे लोगों को संख्या बढ़ी है, जो मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन वह विदेश में रह रहे हैं. विदेश में रह रहे ऐसे 600 से अधिक लोगों ने दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विदेश में रह रहे कुल 9 लोगों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाया था, लेकिन एक भी व्यक्ति मतदान करने के लिए विदेश से नहीं आया था. साल 2019 की बात करें तो लोकसभा चुनाव से पहले वोटर आईडी कार्ड बनवाने वालों की संख्या 336 पहुंच गई. इस साल भी कोई मतदाता वोट डालने नहीं आया.

वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में विदेश में रह रहे 600 से अधिक दिल्लीवासियों ने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है. अब यह देखना होगा कि इस बार कोई मतदान करने के लिए आता है या नहीं. अगर आप भी अपना आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : गुम हो गया वोटर आईडी कार्ड, फिर भी कर सकते हैं मतदान, बस करना होगा ये काम

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देश से बाहर रह रहे लोग इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर फार्म-6ए डाउनलोड कर भरें. अपनी फोटो, पासपोर्ट के मुख्य पृष्ठों की प्रति और लोकसभा क्षेत्र में घर का पता व अन्य विवरण भरें. इसके बाद डाक के जरिए अपने लोकसभा क्षेत्र के इलेक्शन रजिस्ट्रार ऑफिस को भेज दें. इसके बाद आवेदक का सत्यापन होता है. इसके बाद वोटर आईडी कार्ड बनता है.

वोटर आईडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करते समय 2 पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल के अलावा पानी, टेलीफोन और गैस आदि का बिल, एज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.

विदेश में रह रहे दिल्ली के किस जिले के कितने लोगों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाया है.

  • नई दिल्ली- 152
  • दक्षिणी पूर्वी- 103
  • दक्षिण पश्चिमी- 81
  • पूर्वी दिल्ली- 77
  • दक्षिणी दिल्ली- 60
  • पश्चिमी दिल्ली- 53
  • उत्तर पश्चिमी- 40
  • शाहदरा- 17
  • उत्तरी दिल्ली- 8
  • मध्य दिल्ली- 8
  • उत्तर पूर्वी 1

ये भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने किया नामांकन, रोड शो में आतिशी- संजय सिंह ने ठोका जीता का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.