दिल्ली में तेज हवा के बाद हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली राहत - RAIN IN DELHI

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 10:51 PM IST

RAIN IN DELHI
RAIN IN DELHI ()

Rain in Delhi: राजधानी में शुक्रवार को बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

बारिश से मिली लोगों को राहत

नई दिल्ली: इन दिनों उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में बड़ा बदलाव तो नहीं देखा गया था, वहीं शुक्रवार शाम में अचानक परिवर्तन के कारण काले बादल नजर आए.

इतना ही नहीं, तेज हवा चलने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत का एहसास हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश होने की संभावना जताई थी. बारिश के चलते तापमान में भी कुछ कमी आई है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

यह भी पढ़ें-Yellow Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के आसार, जानिए- कैसा रहेगा तापमान

इस दौरान जहां लोग बारिश से बचने की कोशिश करते नजर आए. वहीं बारिश के चलते वाहनों की रफ्तार भी सुस्त नगर आई. गौरतलब है कि मंगलवार को भी राजधानी में तेज हवा चलने के बाद बारिश हुई थी, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया था. हालांकि, अगले दिन फिर से गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था. फिलहाल इस बारिश से तापमान में अधिक दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अभी के लिए तो दिल्ली वासियों के लिए यह राहत की बात ही है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: चिलचिलाती गर्मी में डालने जा रहे हैं वोट, तो इन बातों का रखें ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.