ETV Bharat / state

भाजपा एक्सपोज, अब न एनडीए की सरकार बनेगी और न ही मोदी प्रधानमंत्री, 'इंडिया' को मिलेगा बहुमत: डोटासरा - Dotasara attack on BJP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 9:05 AM IST

लोकसभा चुनाव में तीन चरण का मतदान होने के बाद कांग्रेस के खेमे में उत्साह है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि भाजपा पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है. अब न तो केंद्र में एनडीए सत्ता में आएगी और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. अब इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा.

डोटासरा से खास बातचीत
डोटासरा से खास बातचीत (फोटो ईटीवी भारत GFX)

डोटासरा का बीजेपी पर जोरदार प्रहार (वीडियो ईटीवी भारत)

जयपुर. लोकसभा के महामुकाबले के लिए सात चरण में हो रहे चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस का खेमा उत्साहित है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया है कि अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह जनता के बीच एक्सपोज हो चुकी है. जनता भी सब समझ चुकी है. अब केंद्र में न तो एनडीए की सरकार बनेगी और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. डोटासरा का दावा है कि इंडिया गठबंधन को जनता सत्ता की चाबी सौंपने जा रही है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री कौन होगा, पीएम नरेंद्र मोदी की बयानबाजी, राजस्थान में कानून व्यवस्था का हाल से लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने की सुगबुगाहट. ऐसे तमाम मुद्दों पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बेबाकी से अपनी बात रखी.

बताया कांग्रेस के खेमे में उत्साह का राज : तीन चरण के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह के राज को लेकर डोटासरा बोले, देश का माहौल और मिजाज बदला है. लोग यह समझ गए हैं कि दस साल तक झूठ बोलकर वोट लिए गए और सत्ता हासिल की गई. कभी बड़े-बड़े वादों के नाम पर और कभी सेना के शौर्य के पीछे छिपकर वोट लिए गए. अब सारी बातें सामने आ गई हैं. भारत-पाकिस्तान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान करते-करते आज अंबानी-अडानी पर भी बात आ गई है.

पढ़ें: PHED मंत्री का बड़ा बयान, बोले- JJM और पेपर लीक सहित सभी भ्रष्टाचार के मामले की जांच CBI से कराएंगे

अंबानी-अडानी के पास कालाधन, आप कैसे पीएम : पीएम मोदी द्वारा कालाधन को लेकर दिए गए बयान पर डोटासरा बोले, यह बयान देने से पहले नरेंद्र मोदी भूल गए कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं. 'अंबानी और अडानी के पास कालाधन है. जो बोरों-टैक्सियों में भरकर कांग्रेस को दिया जा रहा है.' यह उनका बयान है तो वे किस बात के प्रधानमंत्री हैं. आपकी और एजेंसियों की जिम्मेदारी क्या बनती है. ये बौखलाहट भरा बयान हैं. उनके बयान से हताशा झलक रही है. विदेशों में हमारी हंसी उड़ाई जा रही है.

लोकतंत्र और आरक्षण खत्म करने की मंशा : उन्होंने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा परसेप्शन सेट करने के लिए दिया था. ताकि लोग मुगालते में आ जाएं और उन्हें वोट दे. लेकिन इनकी मंशा साफ हो गई कि ये लोकतंत्र और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. इस तरह की व्यवस्था लाना चाहते हैं कि आगे से चुनाव नहीं हो. जैसे तीन चरण में चुनाव हुए हैं. ये 200 सीट से नीचे आ गए हैं. जब सात चरण के चुनाव पूरे होंगे तो जो राहुल गांधी ने कहा था. वो सच होगा और इनकी 150-180 के बीच सीटें आएंगी. एनडीए की सरकार और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस का स्टैंड साफ : सैम पित्रोदा के बयान और भाजपा द्वारा कांग्रेस पर हमला करने के सवाल पर डोटासरा ने कहा, सैम पित्रोदा ने जो भी कहा. कांग्रेस ने बिना देरी किए अपने आप को इससे अलग कर लिया कि उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. बात वहीं खत्म हो गई. अब तो देश के प्रधानमंत्री के बयानों की चर्चा होनी चाहिए. वे राजस्थान में आकर कहते हैं लाल डायरी है. तो पकड़ लेते लाल डायरी को. इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है.

पढ़ें: भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा : गजेंद्र सिंह शेखावत

राहुल की लाल डायरी का बताया राज : राहुल गांधी के हाथ में देखी गई लाल डायरी (संविधान की प्रति) के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान को खतरा पैदा हो गया है. इनके मंत्रियों, विधायकों के बयान आए हैं कि हम संविधान बदलना चाहते हैं. संविधान बदलने से इनका मतलब है उसकी मूल अवधारणा को खत्म करना. पीड़ित-शोषित को न्याय और सबको समानता का अधिकार, धर्म निरपेक्षता और लोकतंत्र के साथ ही चुनाव प्रणाली. सबको बदलना चाहते हैं. वे संविधान को खत्म कर देश को पूरी तरह अपने तरीके से चलाना चाहते हैं. यह देश की जनता नहीं होने देगी. ये अब एक्सपोज हो चुके हैं और इनकी सरकार नहीं आने वाली है.

क्या यही है भजनलाल सरकार का सुशासन : राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये बार-बार अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाते थे. आज दानपुर (बांसवाड़ा) में क्या हुआ. भरतपुर में क्या हुआ था. बीकानेर और बाड़मेर में क्या हुआ. सीएमओ में काम करने वाले सीआई के बेटे ने एक गरीब के बच्चे की हत्या कर दी और एफआईआर तक दर्ज नहीं होने दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने क्या एक्शन लिया. पांच महीने में महिला अत्याचार और अपराध की घटनाएं दोगुनी हो गई हैं. इन्होंने कौन सा सुशासन दिया है. ये डबल इंजन की सरकार का दावा करते हैं और इनका एक इंजन भी काम नहीं कर रहा.

पढ़ें: पीएम के नोटों के बोरे वाले बयान पर डोटासरा का पलटवार, कहा- अंबानी-अडानी के काले धन की जांच करवाइए

बंद नहीं होने देंगे इंग्लिश स्कूल : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदलने के दावों पर डोटासरा बोले, जो लोग अपने बच्चों को महंगी फीस देकर निजी स्कूलों में नहीं पढ़ा सकता है. उन्हें भी इंग्लिश मीडियम की शिक्षा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के बेटे तो महंगी प्राइवेट स्कूल में पढ़ेंगे, एमबीबीएस करेंगे और विदेश में पढ़ेंगे. लेकिन गरीब का बच्चा फ्री में इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा नहीं ले सकता. यह कैसी संवेदनशील सरकार है. इनकी मंशा कुछ भी हो लेकिन उसमें ये कामयाब नहीं होंगे. इन्हें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं करने देंगे. इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे.

बताया कौन होगा 'इंडिया' का पीएम चेहरा : उन्होंने दावा किया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राजस्थान से इंडिया गठबंधन के जो लोग जीतेंगे. वे सरकार में भागीदारी निभाएंगे. जनता को कांग्रेस ने जो गारंटियां दी हैं. उन्हें पूरी करेंगे और जनता को न्याय दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सामने आ चुका है कि भाजपा ने कुछ नहीं किया है. झूठे वादे किए हैं. झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पहले ही फैसला हो चुका है कि बहुमत मिलने पर सब लोग बैठकर तय करेंगे. उसी के आधार पर फैसला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.