ETV Bharat / state

'कबले जनता जिताइब मोदी जी के नाम पर', पवन सिंह ने फिर कहा- PM का समर्थक हूं लेकिन विकास के लिए वोट करिये - PAWAN SINGH

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 1:50 PM IST

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH

Karakat Lok Sabha Seat: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का काराकाट में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि पीएम मोदी के नाम पर वोट करने के बजाय ऐसा सांसद चुनें, जो आपके क्षेत्र का विकास करे और आपके सुख-दुख में शरीक हो.

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह

रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने फिर दोहराया कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कितनी बार जनता किसी को वोट करे, लोगों को विकास करने वाला सांसद चाहिए. डेहरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बोला है, वह गलत नहीं है. जनता को ऐसा सांसद चाहिए, जो उनके लिए काम करे.

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH

मैं पीएम मोदी का प्रशंसक हूं: पवन सिंह ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश का विकास कर रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर जिन लोगों को विकास करना चाहिए था और लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए थी, वह इसमें पिछड़ गए. ऐसे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम पर लोग कब तक ऐसे लोगों को जिताते रहेंगे, जो क्षेत्र का विकास नहीं कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना उनकी ओर ही था.

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH

"मैंने क्या गलत बोला? ध्यान ना देब विकास के काम पर, त कबले जिताइब जनता मोदी जी के नाम पर. हमारा देश विकास कर रहा है लेकिन अगर हमारे क्षेत्र में किसी का चापाकल खराब है तो कौन ठीक करेगा. मोदी तो देखने नहीं ना आएंगे. इसलिए मैं लोगों से अपील करूंगा कि ईवीएम में बटन वो दबाना, जो भविष्य में आपको कभी कम नहीं लगे."- पवन सिंह, उम्मीदवार, काराकाट लोकसभा सीट

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH

पवन सिंह का चुनाव प्रचार तेज: पवन सिंह लगातार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. वह जनता से भावुक अपील करते हुए कहते हैं कि वह उनका बेटा और भाई है. उनका एक मात्र मकसद अपने क्षेत्र का विकास करना है, इसलिए किसी पार्टी के बजाय कैंडिडेट को देखकर वोट करें. साथ ही वह ये भी कहते हैं कि वह खुद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं लेकिन पीएम देश का विकास तो कर सकते हैं मगर क्षेत्र का विकास तो सांसद ही करेगा.

PAWAN SINGH
PAWAN SINGH

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला: पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण काराकाट लोकसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला होना तय हो गया है. एनडीए की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की तरफ से सीपीआई माले ने राजाराम सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. कुशवाहा बहुल इलाके से पवन सिंह की उम्मीदवारी के कारण एनडीए कैंडिडेट की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि माना जा रहा है कि राजपूत वोट बैंक का बड़ा हिस्सा अब भोजपुरी स्टार के साथ जा सकता है. काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

'काराकाट के लिए अपने बेटे को सौंपती हूं ताकि..', पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह की जनता से बड़ी अपील - Pawan Singh Road Show In Karakat

'देवर की शादी छोड़कर पवन सिंह को देखने आई हूं,' काराकाट में दिखा पावर स्टार के फैन्स का क्रेज - Pawan Singh road show

काराकाट में पवन सिंह ने इस JDU नेता के साथ ली सेल्फी, रोड शो के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़ - Pawan Singh Selfie With JDU Leader

'पावर स्टार' को मिला 'ट्रेडिंग स्टार' का समर्थन! खेसारी लाल ने कहा- ' पवन सिंह बुलाएंगे तो चुनाव प्रचार करने जरूर जाऊंगा' - Khesari Lal supports Pawan Singh

फैन्स ने पवन सिंह को लगाया चूना, रोड शो में पावर स्टार की 2 करोड़ की कार का टूटा शीशा, देखें रिएक्शन - Pawan Singh Car Glass Broken

'ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है', काराकाट से पवन सिंह के रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha On Pawan Singh

क्या पवन सिंह काराकाट से नहीं लड़ेंगे चुनाव? मनोज तिवारी ने किया मना लेने का दावा, सुनिए क्या बोले भोजपुरी पावर स्टार - lok sabha election 2024

Last Updated :Apr 30, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.