ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने हथियार के साथ 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में था शामिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 6:36 PM IST

पटना पुलिस चोर को गिरफ्तार किया
पटना पुलिस चोर को गिरफ्तार किया

राजधानी पटना में शीतलहर के बीच चोरी की घटना बढ़ गयी थी. चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. आखिरकार पटना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया. हथियार और चोरी के सामान भी बरामद किये गये. पढ़ें, विस्तार से.

पटना पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया.

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल रहने के आरोप में 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के कपड़े और हथियार बरामद किए गए. ये सभी घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. राजधानी पटना की पीरबहोर थाना क्षेत्र में दो बड़े-बड़े कपड़े की दुकान में चोरी मामले की जांच के दौरान इनको गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पुलिस एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसी की निशानदेही पर इन सभी की गिरफ्तारी हुई है.

"बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटना की शिकायत मिली थी. लगभग 18 लख रुपए के कपड़ों की चोरी की गयी थी. इसके बाद पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. जिस पर से चोरी के माल ढोया जाता था. उसकी निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया."- अशोक कुमार सिंह, पटना टाउन डीएसपी

बरामद सामान.
बरामद सामान.

क्या है मामला: नवंबर 2023 में एक कपड़े की दुकान में चोरी हुई थी. 25 जनवरी की देर रात दूसरी दुकान में चोरी हुई. जिसके बाद पुलिस लगातार इन लोगों की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध टेंपो मिला. टेंपू के नंबर के आधार पर ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई. ड्राइवर की निशानदेही पर इन सभी अपराधियों को हथियार और चोरी के कपड़े के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें पांच चोरी करने के आरोपी हैं. एक टेंपो का चालक जो चोरी का सामान लाता था और तीन चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार है. एक हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है.

कुल 10 अपराधी गिरफ्तारः टाउन डीएसपी ने बताया कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने का मुख्य सरगना गिरफ्तार आशीष उर्फ रिहूल और रिशु है. दुकान में काम करने के साथ ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. पुलिस की पूछताछ में आशीष उर्फ रिहुल ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में भय दिखाने के लिए हथियार किराए पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित से लिया करता था. रोहित के पास से लोडेड देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं गिरफ्तार रोहित की निशानदेही पर रोशन के घर से 9 हथियारों को बरामद किया गया. फिलहाल रोशन और एक अन्य सत्या फरार है. कुल 10 अपराधियों की गिरफ्तारी चोरी और हथियार बरामदगी मामले में पटना पुलिस ने की है.

इसे भी पढ़ेंः राजधानी पटना में ठंड के साथ चोरी की घटना में इजाफा, प्रोफेसर के बंद घर में हुई चोरी

इसे भी पढ़ेंः बंद घर का ताला तोड़कर नकदी समेत 10 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.