ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में गणतंत्र दिवस के दिन यात्री कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, जानें समय और शर्त

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2024, 10:48 PM IST

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो में उन लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान जाएगी, जो 26 जनवरी को परेड देखने जा रहे हैं. मुफ्त यात्रा सुबह 4 बजे से परेड समाप्त होने तक लागू रहेगी.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस करीब है. इंडिया गेट पर तैयारियां जोरों पर है. इस बाबत दिल्ली मेट्रो से परेड देखने जानने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो उन लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान करेगी, जो 26 जनवरी को परेड देखने जा रहे हैं. यह सुविधा उनको दी जाएगी जिनके पास परेड का पास और परेड टिकट हैं. रक्षा सचिव ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह सुविधा सुबह 4 बजे से परेड समाप्त होने तक लागू रहेगी.

बता दें कि राजधानी में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड देश की निगाहे होती है. यह परेड कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट और वहाँ से लाल किले तक जाती है. इसकी शुरुआत 1950 में गई थी. तब से हर साल इस परेड का आयोजन किया जा रहा है. परेड की शुरुआत भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ होती है. इसके बाद थलसेना, नौसेना और वायु सेना की कई टुकड़ियों द्वारा मार्च किया जाता है. इस दौरान विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने के लिए कुछ झाँकियां प्रदर्शित की जाती है. समारोह का अंत बीटिंग रिट्रीट परेड के साथ होती है.

दो दिन नही चलेगी नमो भारत, NCRTC ने बताई वजह: साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच नमो भारत ट्रेन सेवाएं दो दिनों 20 और 21 जनवरी यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी. अभी दुहाई से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशनों के बीच लगभग 25 किमी के सेक्शन पर ट्रायल रन किया जा रहा है. इस सेक्शन में निर्धारित परीक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद सोमवार 22 जनवरी से नमो भारत ट्रेनों का संचालन अपने नियमित समय पर फिर से शुरू हो जाएगा.

एनसीआरटीसी ने विश्व में पहली बार लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) तकनीक पर आधारित ईटीसीएस संचार बैकबोन के महत्वपूर्ण इंटरफेस के साथ यूरोपीय ट्रेन सिग्नल्लिंग प्रणाली (ईटीसीएस) लेवल 2 स्थापित किया है. यात्री सुरक्षा और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई परीक्षण किए जाने की आवश्यकता है. इन दो दिनों के दौरान, इंटरफ़ेस परीक्षण और रोलिंग स्टॉक के साथ ऑनबोर्ड सिग्नलिंग सिस्टम के एकीकरण जैसी गतिविधियां सुनिश्चित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त, इंटरलॉकिंग, रेडियो ब्लॉक सेंटर, एलटीई ईपीसी और ईथरनेट वर्चुअल सर्किट (ईवीसी) के लिए नए सॉफ्टवेयर की जांच भी की जाएगी.

बता दें कि दुहाई और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किमी का हिस्सा आरआरटीएस कॉरिडोर का अगला खंड है, जिसे प्रायोरिटी सेक्शन के बाद जनता के लिए संचालित किया जाना है. इस खंड में कुल 4 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें मुराद नगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ शामिल हैं. मेरठ साउथ तक वायाडक्ट का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है. इसके बाद, इस खंड में ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टॉलेशन, सिग्नलिंग और टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सहित विभिन्न सिस्टम कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.