ETV Bharat / state

भाजयुमो नेता की गुंडागर्दी, अजयगढ़ तहसील कार्यालय में शराब के नशे में फाइलें फेंकी, महिला नायब तहसीलदार से गालीगलौच - panna BJYM leader gundagardi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 1:21 PM IST

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक युवा नेता की गुंडागर्दी से दहशत का माहौल है. गुरुवार को कथित रूप से शराब के नशे में बीजेपी नेता ने सरकारी फाइले फेंकी, महिला नायब तहसीलदार से गालीगलौज की.

panna BJYM leader gundagardi
भाजयुमो नेता ने की गुंडागर्दी (ETV BHARAT)

पन्ना। जिले के अजयगढ़ तहसील कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी अंकित मिश्रा उर्फ़ कुलदीप ने उत्पात मचाया. नशे की हालत में अंकित ने नायब तहसीलदार के कक्ष में घुसकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी फाइलें फेंक दी. मना करने पर उसने महिला अधिकारी को गालीगलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. नायब तहसीलदार संगीता अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

नायब तहसीलदार ने शिकायत मे क्या लिखा

अजयगढ़ की नायब तहसीलदार संगीता अहिरवार ने रिपोर्ट में बताया "30 अप्रैल की शाम लगभग 4.30 बजे वह अपने कार्यालय में थीं. तभी अंकित उर्फ़ मिश्रा उर्फ़ कुलदीप शराब के नशे में धुत होकर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ईडब्ल्यूएस (EWS) का आदेश तुरंत बनाने का दबाव डालने लगा." नायब तहसीलदार ने उससे पूछा कि आप कौन है, आवेदक हैं या फिर अन्य किसी का आदेश बनना है? इस पर कुलदीप ने बताया कि उसके रिश्तेदार का आदेश बनना है. लेकिन जब रिश्तेदार का नाम पूछा गया तो वह अचानक भड़क उठा. न्यायालय की डाइस पर हाथ पटकते हुए उसने सरकारी फाइलें-रजिस्टर छीनकर यहां-वहां फेंक दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरपंच से BJP नेता ने की गालीगलौच, कमीशन मांगने का आरोप, शिकायत पर FIR, SP दफ्तर घेरने की चेतावनी

BJP से Congress में शामिल हुए राकेश गुप्ता के समर्थकों पर आरोप, नहीं भरा टोल टैक्स

भाजयुमो नेता के खिलाफ केस दर्ज

नायब तहसीलदार का कहना है "भाजयुमो नेता कुलदीप ने गालियां दी और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया." भाजयुमो नेता अंकित उर्फ़ मिश्रा उर्फ़ कुलदीप के विरुद्ध धारा 294, 506, 353, 186 ताहि एवं एससीएसटी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह ठाकुर का कहना है "नायब तहसीलदार संगीता अहिरवार की लिखित शिकायत पर अंकित मिश्रा उर्फ कुलदीप पर आपराधिक मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ है. अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है." वहीं पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा का कहना है “महिला नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.