ETV Bharat / state

टीएसपीसी का टॉप कमांडर नेपाली हुआ गिरफ्तार, चतरा में दो जवानों के शहीद होने की घटना में रहा है शामिल - TSPC top commander Nepali

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 1:23 PM IST

POLICE ARRESTED TSPC TOP COMMANDER
POLICE ARRESTED TSPC TOP COMMANDER

Police arrested TSPC top commander पलामू और चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर गोराई गंझू उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है.

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के टॉप कमांडर नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल का रहने वाला है. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

दरअसल पुलिस एवं सुरक्षा एंजेंसियों को सूचना मिली थी कि नेपाली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और अपने करीबियों से मुलाकात करने वाला है. इसी सूचना के आलोक में चतरा एवं पलामू पुलिस और संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया था. इस सर्च अभियान में नेपाली पकड़ा गया है. नेपाली के पास से हथियार समेत अन्य सामग्री के भी बरामद होने की सूचना है. नेपाली की गिरफ्तारी की पुष्टि टॉप अधिकारी नहीं कर रहे है. एक टॉप सुरक्षा अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नेपाली के पास टीएसपीसी के बारे में कई जानकारी है, जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कुछ वर्ष पहले नेपाली पर पांच लाख रुपए का इनाम था.

पलामू और चतरा में कई हमलों का आरोपी है, पुलिस कर रही थी तलाश

गोराई गंझू उर्फ नेपाली पलामू और चतरा में कई बड़े नक्सली घटना को अंजाम देने का आरोपी है. कुछ दिनों पहले चतरा में पोस्ता की खेती नष्ट करने के दौरान पुलिस पर हमला हुआ था, इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. इस हमले में नेपाली भी शामिल रहा है. नेपाली पर पलामू के बिश्रामपुर, छतरपुर, नौडीहा बाजार, नावाबाजार और मनातू में एफआईआर दर्ज हैं. नेपाली पहले भी जेल जा चुका है और जेल से निकलने के बाद 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत के दस्ते में सक्रिय था. नेपाली टीएसपीसी में सब जोनल कमांडर है और पलामू के इलाके में अधिक सक्रिय रहा है.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रेड कॉरिडोर पर नजर, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर झारखंड पुलिस चला रही अभियान

पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक भी बरामद

हजारीबाग में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.