ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी का होली गिफ्ट: यूपी के लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:58 PM IST

योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: मंगलवार को यूपी में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से चार प्रतिशत की DA बढ़ोतरी के संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. DA की इस वृद्धि का लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा. राज्य के खजाने पर करीब 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

Order issued to increase dearness allowance of officers employees and pensioners by 4 percent in UP
अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

राज्य सरकार द्वारा बढ़ी दर से महंगाई भत्ते की घोषणा होने पर करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा. साथ ही 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार प्रतिशत की वृद्धि होगी. वित्त विभाग की ओर से यह स्वीकृति दो दिन पहले दे दी गई थी और संभवत मंगलवार की शाम को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया.

Order issued to increase dearness allowance of officers employees and pensioners by 4 percent in UP
मंगलवार की शाम को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव से पहले ही मिलने लगेगा बढ़ा हुआ वेतन: इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा शनिवार को कर दी गई थी.इसके तत्काल दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. जिसका सीधा अर्थ किया हुआ कि लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को बढ़ा वेतन मिलने लगेगा.

Order issued to increase dearness allowance of officers employees and pensioners by 4 percent in UP
करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा.
ऐसे बढ़ेगा वेतन: कर्मचारियों के लिए, डीए में बढ़ोतरी से उनकी टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है. आइए एक राज्य सरकार के कर्मचारी का उदाहरण लें, जिसे प्रति माह 31900 रुपये का मूल वेतन मिलता है. 46% पर उनका महंगाई भत्ता 14674 रुपये था. अब, अगर DA 50% हो जाता है, तो उनका DA बढ़कर 15950 रुपये हो जाएगा. अगर आगामी दौर में डीए 4% बढ़ जाता है, तो उनका वेतन 15950 - 14674 = 1276 रुपये बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- पति से तलाक लिए बिना लिव इन में नहीं रह सकती विवाहिता: इलाहाबाद हाईकोर्ट

Last Updated :Mar 12, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.