ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली, एक माह में 50 करोड़ की सामग्री जब्त, 187 आरोपी दबोचे - Operation Aravali in bharatpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 4:14 PM IST

भरतपुर पुलिस रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ चलाया गया अभियान गुरुवार को सम्पन्न हुआ. इस दौरान 2200 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है, जबकि ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि 251 वाहन पकड़े गए.

bharatpur range IG Rahul prakash
भरतपुर पुलिस रेंज में आईजी राहुल प्रकाश

अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन अरावली, एक माह में 50 करोड़ की सामग्री जब्त, 187 आरोपी दबोचे

भरतपुर.अवैध खनन के खिलाफ भरतपुर संभाग में पुलिस ने एक माह में ऑपरेशन अरावली के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एक माह में पुलिस ने संभाग से 50 करोड़ की अवैध खनन सामग्री, वाहन व अन्य सामग्री जब्त की है. इतना ही नहीं 187 आरोपियों को भी दबोचा है.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में महज एक माह में अवैध खननकर्ताओं पर प्रभावी लगाम लगाई गई है. इनमें सबसे ज्यादा आरोपी भरतपुर जिले में पकड़े गए. आईजी ने बताया कि संभाग में 22 फरवरी 2024 से अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया जा रहा है. इसके तहत एक माह के दौरान कुल 2200 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है, जबकि ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि 251 वाहन पकड़े गए हैं. अवैध खनन सामग्री और वाहनों की कीमत करीब 50 करोड़ है. आईजी ने बताया कि यह अ​भियान संभाग स्तर पर ऑपरेशन अरावली एक माह के लिए चलाया गया था, जो कि अब संपन्न हो गया है. संभाग के प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक स्तर पर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

पढ़ें: दूसरे लड़के से बात करने पर नाराज प्रेमी ने कमरे पर बुलाकर प्रेमिका का गला रेता, फिर की खुदकुशी की कोशिश

180 मामले दर्ज: आईजी राहुल ने बताया कि एक माह के ऑपरेशन के दौरान अवैध खनन के कुल 180 मामले दर्ज किए गए. इसके तहत 187 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सबसे ज्यादा 54 आरोपी भरतपुर में पकड़े गए. धौलपुर में 46, करौली में 32, सवाई माधोपुर में 20, गंगापुर सिटी में 21 और डीग में 14 आरोपी गिरफ्तार किए. वहीं, अवैध खनन को लेकर धौलपुर में 56, सवाई माधोपुर में 36, करौली 27, भरतपुर 26, गंगापुर सिटी 23 और डीग में 10 मामले अवैध खनन के दर्ज किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.