बलियाः मंत्री ओपी राजभर (op rajbhar) ने गब्बर सिंह और थाने में पीला गमछा पहनकर जाने वाले बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा है कि गब्बर सिंह खलनायक नहीं नायक है. वहीं, एक पत्रकार के सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने उसे अखिलेश का एजेंट तक कह दिया.
दरअसल, कल एक कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा था कि मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखेगा. बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा, DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं. शोले में एक गब्बर सिंह था, तो मुझे भी गब्बर समझ लो. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था.
इस बयान को लेकर बलिया में एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहने लगे कि आप समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर आए हो. अखिलेश ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे. गुंडागर्दी के दम पर सपा की सरकार में गरीबों के मनोबल को दबाया गया था, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम पूर्वांचल की भाषा मे बोलते हैं, उसको आप दूसरी भाषा मे समझते हैं जबकि हमारी भाषा दूसरी होती है, वो खलनायक की भूमिका नहीं थी वो हीरो की भूमिका थी. शोले फ़िल्म में हीरो कौन था, खलनायक उसको बोलेंगे? समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखकर लाए हो कि यही पूछना है, अरे शिक्षा के बारे में पूछो, समाज में असमानता है उसे लेकर पूछो, अखिलेश यादव ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे.