ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी पर ओपी राजभर का निशाना, 'पांच साल सांसद रहे लेकिन किसी गरीब को 5000 नहीं दिए'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:57 AM IST

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने रविवार को बलिया में बीजेपी के प्रत्याशी का इशारों-इशारों में विरोध किया. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

ोे्ि
ोे्ि

Etv bharat

बलियाः बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सिकंदपुर मे आयोजित जागारण महारैली को मंच से सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच से दस साल साल सत्ता में रहते हुए किसी गरीब को पांच हजार रुपए की मदद भी नहीं की. सत्ता में रहते हुए कुछ करने की हिम्मत नहीं है.

ओपी राजभर ने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरी तमन्ना थी, सोच थी. कुछ साथी बता रहे थे की सत्ता मे रहकर कुछ करने की कुछ हिम्मत तो है नही, आपने देखा होगा की इसी धरती पर एक नेता गरीबों के बीच मे घूम-घूमकर बिना सदन मे गए ही लाखों लोगों का ईलाज कर रहा है.

वहीं उन्होंने बीजेपी के सांसद पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. कहा कि पांच से दस साल तक सांसद रहे हो लेकिन किसी भी गरीब की पांच हजार रुपए की मदद नहीं की. हम जहूराबाद से विधायक है लेकिन बलिया से भी गरीबों के इलाज में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक गरीब की हालत बेहद गंभीर थी. उसके लिए 12 लाख रुपए की व्यवस्था तीन दिनों के भीतर की गई. आज वह हम लोगों के बीच में है और पूरी तरह से स्वस्थ है.

ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.