ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी का खुला पिटारा : 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों के कुल 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के कुल 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के नियंत्रण दिन सहायक लेखा के 668 पद (सामान्य चयन) व सहायक लेखाकार के 950 पद (विशेष चयन) व लेखा परीक्षा के 209 पद (सामान्य चयन) तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के एक पद यानी कुल 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन नियंत्रण दिन सहायक स्टोर कीपर के 199 पद तथा पुलिस आवास निगम लिमिटेड के तहत सहायक ग्रेड 3 का एक पद कल 200 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि अलग-अलग निश्चित है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा.

1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू
1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू

आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थी 18 मार्च तक ऑनलाइन फीस जमा करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में जो गलतियां हुई हैं उसमें सुधार कर सकते हैं, वहीं उन्होंने बताया कि सहायक स्टोर कीपर व सहायक ग्रेड 3 मुख्य परीक्षा के 200 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थी 13 मार्च तक फीस जमा करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया में संशोधन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का शॉर्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इससे पहले आयोग द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए भी विज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए. इसके तहत आयोग कुल मिलाकर 3030 पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में शुरू करने जा रहा है. इन दोनों ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है.

आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि सहायक लेखाकार चयन के लिए जारी कुल 668 पदों में से 387 पद सामान्य हैं, जबकि 88 पद अनुसूचित जाति, 10 पद अनुसूचित जनजाति, 117 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 66 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, सहायक लेखाकार के 209 पदों में से 99 पद अनारक्षित हैं, 28 पद अनुसूचित जनजाति, चार पद अनुसूचित जनजाति, 58 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 20 पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. सहायक लेखाकार का एक पद अनारक्षित है, जबकि सहायक लेखाकार विशेष चयन के तहत 950 पदों में से 399 पद अनुसूचित जाति, 38 पद अनुसूचित जनजाति, 513 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

इसके तहत कुल 1828 पदों में से 487 पद सामान्य, 515 पद अनुसूचित जाति, 52 पद अनुसूचित जनजाति, 688 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 86 पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है, वहीं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सहायक स्टोर कीपर के लिए जारी 199 पदों में से 83 पद सामान्य अभ्यर्थियों के लिए, 41 पद अनुसूचित जनजाति, तीन पद अनुसूचित जनजाति, 53 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 19 पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के तहत सहायक ग्रेड 3 के एक पद को सामान्य कैटेगरी के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए निकली भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : लेखपाल भर्ती परीक्षा में 7897 अभ्यर्थी चयनित घोषित, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया परिणाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.