ETV Bharat / state

खैरथल में वर्चस्व के लिए भिड़े दो पैंथर, एक की मौत - Panthers Fight

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 4:37 PM IST

Panthers Fight
Panthers Fight

Panthers Fight, खैरथल में वर्चस्व की लड़ाई में दो पैंथर आमने-सामने हो गए. इसमें एक पैंथर की मौत हो गई.

खैरथल. जिले के मुंडावर की पहाड़ी में दो पेंथर आपस में भिड़ गए. वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर दिखाई दे रहे थे. दोनों अपने-अपने एरिया के वर्चस्व को लेकर एक दूसरे पर कई बार हमला कर चुके थे. बुधवार की सुबह एक पैंथर का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

एक ने दूसरे पैंथर को मार डाला : मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मृत पैंथर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. वनपाल सुशीला देवी ने बताया कि दो पैंथरों की आपसी लड़ाई में एक ने दूसरे पैंथर को मार डाला. कस्बे के सागर में पैंथर के मृत पाए जाने की सूचना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना के बाद रेंजर सीताराम मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें. Panther Attack : बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने पहुंची टीम पर पैंथर ने किया हमला, दो वन कर्मी घायल

पैंथर के शरीर पर चोट के निशान नहीं : रेंजर मीणा ने बताया कि वन विभाग की टीम की ओर से सूचना दी गई थी कि मुंडावर की पहाड़ियों में एक पैंथर मृत पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो पैंथर के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मेडिकल बोर्ड से पैंथर का पोस्टमार्टम होगा. जांच के बाद ही पैंथर की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.