ETV Bharat / state

कैलादेवी माता के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक हुई खड़ी, एक की मौत, 2 की हालत नाजुक - Tractor Trolley Accident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 4:16 PM IST

Road Accident in Dholpur, धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली खड़ी होने से कई लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल मां-बेटी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं.

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हादसा
ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हादसा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी पर रविवार देर रात कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली अचानक खड़ी हो गई. हादसे में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की उपचार के दौरान बाड़ी चिकित्सालय में मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसा होने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. नाजुक हालत होने पर यहां से घायल मां बेटी की चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे थे : बाड़ी सदर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात्रि को एक ही परिवार के 24 से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ मुरैना से करौली जिले में कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली उठ गई. घायलों को तत्काल सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया गया. घायल दो महिलाओं की गंभीर हालत के चलते उन्हें धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, 38 वर्षीय राजवीर बघेल की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें.राजसमंद में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला - couple crushed by truck

ये हुए हादसे का शिकार : हादसे में 38 वर्षीय राजवीर पुत्र गोपी बघेल निवासी मध्य प्रदेश की बाड़ी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, 22 वर्षीय सरिता पुत्री दिलीप निवासी मुरैना मध्यप्रदेश और उसकी 40 वर्षीय मां गुड्डी देवी निवासी मध्य प्रदेश, 38 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र जगदीश बघेल निवासी भिंड पावई मध्य प्रदेश घायल हो गए. घायल मां गुड्डी देवी और बेटी सरिता की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया. सोमवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.