ETV Bharat / state

ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Himachal Road Accident

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 2:17 PM IST

HIMACHAL ROAD ACCIDENT
दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है. ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक लोग की मौत और चार घायल हो गए. स्कूटी स्किड होने से पहली घटना हुई जिसमें अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना में कार पेड़ से जा टकराई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए.

ऊना: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. खराब मौसम के कारण सड़क हादसे में भी इजाफा देखने को मिल रहे है. ताजा मामला शहर से सटे रामपुर और पनोह से संबंधित है. जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 9 निवासी पार्षद करनैल सिंह के रूप में हुई है.

स्कूटी स्किड होने हुई घटना: पुलिस ने दोनों हादसों के संबंध में जांच शुरू कर दी है. अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि में करनैल सिंह नरेंद्र पुरी के साथ स्कूटी पर सवार होकर जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे थे और रामपुर में स्कूटी स्किड होने के कारण घायल हो गए. जिनकी उपचार के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल नरेंद्र पुरी का इलाज जारी है.

एक ही परिवार के तीन लोग घायल: दूसरी घटना चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर हुई. हादसे में सुबह करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार कार नंबर सीएच 01 एएस 3761 सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनकी पहचान 27 वर्षीय सोनिका, 27 वर्षीय मोनिका और 28 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है. तीनों चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों हादसों के संबंध में केस दर्ज किए हैं. मामलों की जांच शुरू कर दी गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी में दर्दनाक हादसा, सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल - Himachal Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.