ETV Bharat / state

कभी कांग्रेस का गढ़ रहे गाजियाबाद में है बीजेपी का दबदबा, सिर्फ एक महिला बनी सांसद - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 7:25 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 7:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Ghaziabad Lok Sabha: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पिछले कई चुनाव से बीजेपी का दबदबा रहा है. किसी वक्त यह कांग्रेस का गढ़ था. अब तक यहां सिर्फ एक महिला सांसद बनी है.

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा का दबदबा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. फिलहाल गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी प्रत्याशी दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अब तक भाजपा ने छह बार और कांग्रेस ने पांच बार जीत का परचम लहराया है. गाजियाबाद सीट से भाजपा ने शहर विधानसभा से विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के टिकट पर डॉली शर्मा चुनावी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर नंद किशोर पुंडीर चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल इन तीनों प्रत्याशियों में ही गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा का दबदबा
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा का दबदबा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: आधे से ज्यादा नामांकन पत्र खारिज, जांच में सही पाए गए 20 नामांकन पत्र

बीते आठ लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर सभी चुनाव में जीत दर्ज की है. गाजियाबाद लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह ने साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. 1957 में हुए आम चुनाव में गाजियाबाद के लोगों ने हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया. 2009 में हुए लोकसभा क्षेत्र के परिसीमन के बाद हापुड़ का अधिकांश हिस्सा मेरठ संसदीय क्षेत्र से जुड़ गया. जबकि लोनी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर गाजियाबाद लोकसभा सीट गठित हुई.

शुरुआती दौर में गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा. वहीं मौजूदा दौर में इस लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. गाजियाबाद से रमेश चंद्र तोमर भाजपा के टिकट पर लगातार चार बार सांसद चुने गए जबकि वीके सिंह ने लगातार दो बार गाजियाबाद से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की.

बीते 16 लोकसभा चुनाव में केवल एक महिला ही चुनकर संसद पहुंच सकी. 1962 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कमला चौधरी ने चुनाव लड़ा और प्रतिद्वंदी नसीम मोहम्म को 28 हजार से अधिक वोटों से हराया था. 1967 में कमला चौधरी ने फिर चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 29 लाख 38 हजार 845 है. जिसमें से 16 लाख 28 हजार 869 पुरुष मतदाता व 13 लाख 15 हजार 782 महिला वोटर हैं. लोकसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर की संख्या 194 है. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 हजार 748 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. जबकि 80+ मतदाता 35 हजार 487 हैं. लोकसभा क्षेत्र में 3347 सर्विस मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट: कितने पढ़े लिखे हैं आपके नेताजी? निरक्षर से लेकर पीएचडी तक चुनाव मैदान में




Last Updated :Apr 13, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.