नई दिल्ली: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में परेड का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में वेस्ट जिला डीएम ऑफिस की तरफ से मादीपुर स्टेडियम में रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले की डीएम किन्नी सिंह ने परेड की सलामी ली और जिले के अलग-अलग इलाके से आए एनसीसी कैडेट के साथ-साथ आम लोगों को संबोधित किया.
दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग जिले में डीएम ऑफिस की तरफ से परेड के साथ-साथ अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में एनसीसी के साथ-साथ होमगार्ड के जवान भी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वह अपने देश के प्रति समर्पण और जज्बे को प्रदर्शित भी कर रहे हैं.
मादीपुर में आयोजित रिपब्लिक डे परेड से जुड़े कार्यक्रम में नांगलोई, अंबिका विहार, टैगोर गार्डन, जनकपुरी, कीर्ति नगर, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, मुल्तान नगर बपरोला, मुंडका से आई होमगार्ड, एनसीसी और सिविल डिफेंस के जवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिविल डिफेंस का बैंड, जिसके आयोजन ने सबका मन मोह लिया.
इस दौरान वेस्ट जिले की डीएम ने लोगों को से सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जिला कार्यालय द्वारा लोगों के रोजगार और भविष्य से जुड़े योजनाओं पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में वेस्ट जिले के एडीएम, एसडीम सहित जिला कार्यालय के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. साथी स्कूली बच्चों द्वारा भी अलग-अलग जगह पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बता दें कि दिल्ली पुलिस के महिला दस्ते ने गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च में भाग लिया. दस्ते का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्वेता के. सुगाथन ने किया.