ETV Bharat / state

सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या, एसओ हटाए गए, जमीनी विवाद की जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 6:34 AM IST

यूपी के संत कबीर नगर में उस समय तनाव पूर्ण माहौल हो गया, जब सुभासपा की महिला नेत्री नंदनी राजभर की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस मामले में आईजी ने एसओ को थाने से हटाकर बस्ती से संबंद्ध कर दिया है. वहीं, हत्या के पीछे जमीन विवाद की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

संत कबीर नगरः जिले में रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता का की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के डीघा गाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की प्रदेश सचिव नंदनी राजभर की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अभी तक घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. जिसमें नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की अगुवाई कर रही थी जिस खार खाये दबंगो ने घटना को अंजाम दिया. इस मामले में आईजी ने एसओ को थाने से हटाकर बस्ती से संबंद्ध कर दिया है.

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन.

जानकारी के मुताबिक, डीघा गांव में सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि रविवार की शाम धारदार हथियार से लैस दबंगों ने सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, शोर शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक नेता नंदनी राजभर ससुराल वाले के पक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रही थी. कुछ दिन पूर्व उसके ससुर की भी हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर नंदनी राजभर मुकदमा लड़ रही थी. इसी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आईजी बोले, भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर IG आरके भारद्वाज ने कोतवाल बिजेंद्र पटेल को जनपद से हटाकर बस्ती रेंज से संबंद्ध कर दिया है. साथ ही सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं. आईजी के मुताबिक पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी करेंगे. भूमि विवाद की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही जिले के सभी भूमि विवादों की जांच की जाएगी. आईजी ने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में एक दिन में तीन हत्या, मचा हड़कंप, तीनों मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली


Last Updated : Mar 11, 2024, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.