ETV Bharat / state

फूलदेई मना रहे बच्चों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बजरंग दल ने किया हंगामा, माफी मांगने पर हुआ मामला शांत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 8:40 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 9:01 PM IST

Objectionable Comments on Children Celebrating Phool Dei रुद्रप्रयाग में फूलदेई पर्व मना रहे बच्चों पर एक विशेष समुदाय के परिवार के शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस पहुंची के बाद शख्स के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

रुद्रप्रयाग: नगर पालिका क्षेत्र के अपर बाजार में फूलदेई महोत्सव मना रहे बच्चों पर एक विशेष समुदाय के परिवार के शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर बजरंग दल के साथ महिला मंगल दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद समुदाय विशेष के शख्स द्वारा स्थानीय लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान पुलिस घटना पर पैनी नजर बनाए हुई थी.

टिप्पणी से स्थानीय लोगों में रोष: रविवार को अपर बाजार में फूलदेई महोत्सव के तहत बच्चे घर-घर जाकर फूल डाल रहे थे. इस दौरान एक विशेष समुदाय के परिवार के शख्स द्वारा फूल डालने पर बच्चों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए तंज कस दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. टिप्पणी को पास खड़े व्यक्ति ने सुन लिया था और फिर बवाल खड़ा हो गया. स्थानीय निवासी ने आपपास के लोगों को इस आपत्तिजनक टिप्पणी की सूचना दी, फिर इसके बाद बजरंग दल और महिला मंगल दल भी मौके पर पहुंचा.

पुलिस की मौजूदगी में हुआ मामला शांत: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद माफी मांगने पर मामला शांत हुआ. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भरत सिंह रावत, बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल खन्ना, सह संयोजक दीपक गुंसाई, नगर संयोजक पवन बिष्ट, अमरदीप, शुभम पटवाल ने कहा कि फूलदेई महोत्सव को लेकर देवभूमि उत्तराखंड में उल्लास का माहौल है. इस त्यौहार का अपमान करने का हक किसी भी को भी नहीं है. यह परम्परा अतीत से हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है, जिसका निवर्हन सदैव किया जाएगा.

मामले पर क्या कह रहे पुलिस के अधिकारी: वहीं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि टिप्पणी से स्थानीय लोगों में आक्रोश बन गया था. मौखिक रूप से माफी मांगने पर मामले को शांत करवाया गया है.

गुलाबराय मैदान में नहीं पढ़ने दी जाएगी नमाज: रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में ईद के मौके पर नमाज पढ़ने को लेकर विहिप और बजरंग दल ने विरोध दर्ज किया है. विहिप जिलाध्यक्ष भरत रावत, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल खन्ना एवं सह संयोजक दीपक गुंसाई ने कहा कि गुलाबराय मैदान के नजदीक हनुमान मंदिर है और यहां पर रामलीला का मंचन भी किया जाता है, इसलिए विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर बजरंग दल ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य को ज्ञापन भी भेजा है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

Last Updated : Mar 17, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.