ETV Bharat / state

अब सिर्फ 500 रुपए में होंगे काशी दर्शन, AC बस कराएगी सफर, हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी जानकारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kashi Darshan Helpline Number: बनारस में पर्यटन का कारोबार इस समय बूम पर है. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

वाराणसी: बनारस में आने वाले यात्रियों को 'काशी दर्शन' कराने की व्यवस्था पर अंतिम मुहर लग गई है. बनारस आने वाले पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बस की सुविधा देने के लिए स्पेशल बसों को चलाया जाएगा. वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बस का किराया और उसका समय तय कर लिया गया है.

अब इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है. जल्द ही लोकार्पण भी कर लिया जाएगा. अब तक हजारों रुपये खर्च कर बनारस घूमने में आ रही समस्या अब खत्म होने जा रही है. बसों से काशी दर्शन करने के लिए महज 500 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें पर्यटक पूरा बनारस घूम सकेंगे.

इसमें बनारस के मंदिर से लेकर ऐतिहासिक स्थल तक शामिल रहेंगे. पर्यटक एयर कंडीशन बस सुविधा में घूमेंगे. वाराणसी प्रशासन के इस फैसले से पर्यटन को न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बनारस में पर्यटन का कारोबार इस समय बूम पर है. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो 2 दिसंबर 2023 तक यहां 5 करोड़ 38 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं.

भारतीय पर्यटकों की संख्या 5 करोड़ 37 लाख 87 हजार के आसपास रही. वहीं विदेशी पर्यटकों की संख्या 13,700 से अधिक रही, जबकि साल 2022 में यूपी आने वाले पर्यटकों की संख्या 31.85 करोड़ थी. साल 2023 के शुरुआत के 9 महीने में 32 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी में 'घुमक्कड़ी' की है.

वहीं काशी में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज ने ई-बसों को 'काशी दर्शन' के लिए उपलब्ध कराया है. इससे अब पर्यटकों को काफी सुविधा मिलने वाली है. एक ही बस से सफर की शुरुआत कर पर्यटक बनारस के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

प्रति व्यक्ति किराया देना होगा 500 रुपये: वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में किराए को लेकर सहमति बन गई है. बैठक में यह तय हुआ कि बस से काशी दर्शन के लिए पर्यटकों को 500 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा.

इतना ही नहीं काशी दर्शन के लिए बस की जानकारी करने वाले पर्यटकों के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी करने का भी प्लान बनाया गया है. इसको लेकर भी विभाग की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा करने के लिए मासिक काशी पास जारी करने पर भी सहमति बनी है.

इससे न सिर्फ पर्यटकों की जेब पर कम भार पड़ेगा, बल्कि उन्हें बनारस के फेमस जगहों पर घूमने को मिलेगा. बता दें कि अगर कोई पर्यटक बनारस कैंट स्टेशन से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जाता है और उसे वहां से अगर बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर जाना हो तो उसे ऑटो या ई रिक्शा कई बार बदलना पड़ता है.

बसों से इन जगहों पर घूम सकेंगे पर्यटक: विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, काशी दर्शन के लिए चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस सुबह 9 बजे कैंट स्टेशन से काशी के दर्शन लिए पर्यटकों को लेकर निकलेगी. काशी का भ्रमण कराने वाली ये बस संकट मोचन, दुर्गाकुंड से होते हुए सबसे पहले तुलसी मानस मंदिर जाएगी.

यहां पर 30 मिनट के लिए रुकने की व्यवस्था की गई है. इस इस दौरान बस से पहुंचे पर्यटक तुलसी मानस मंदिर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकेंगे. इसके बाद यहां से बौद्ध मंदिर, संग्रहालय, धमेख स्तूप के साथ अन्य कई मंदिरों के दर्शन करने के लिए पर्यटकों को ले जाया जाएगा.

डेढ़ घंटे तक बस का ठहराव सारनाथ में होगा. पर्यटक स्वर्वेद मंदिर, नमो घाट, काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाए जाएंगे. इसके बाद शाम की गंगा आरती में शामिल होने की व्यवस्था बनाई गई है. इस तरीके से बस पर्यटकों को काशी का भ्रमण कराएगी.

पर्यटकों को बस में मिलेगा नाश्ता और भोजन: सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज द्वारा चलाई जा रही बस सेवा वाराणसी में भ्रणण का तरीका आसान बनाएगी. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बस सेवा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. बस सुबह 6 बजे से चलेगी और 12 घण्टे में पर्यटकों को काशी दर्शन कराकर शाम को 6 बजे वापस कैंट स्टेशन पर छोड़ देगी.

उनका कहना है कि बस में यात्रा कर रहे पर्यटकों को सुबह और शाम बनारसी स्वाद का जायजा भी मिलेगा. कैंट से जाने वाले पर्यटकों के लिए बस में ही लंच पैकेट की व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावा इस टूरिस्ट गाइड की भी व्यवस्था रहेगी, जो पर्यटकों को रास्ते में मिलने वाले सभी महत्वपूर्ण जगहों के बारे में सही-सही जानकारी देगा. ऐसे में पर्यटकों को कम खर्च में अधिक सुविधा मिलेगी. इससे न सिर्फ पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि लोगों को यहां आने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः साइबर क्राइम में यूपी नंबर वन, सालभर में 2 लाख लोगों से ऑनलाइन ठगी, 721 करोड़ रुपए का लगा चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.