ETV Bharat / state

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी और कन्हैया आमने-सामने, 58.30 फीसदी मतदान - Voting on North East Seat

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 9:03 AM IST

Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST

Voting on North East Seat: भाजपा सांसद एवं दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने वोट डालने से पहले पूजा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील भी की. और अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 58.30 फीसदी मतदान हुआ. उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. गर्मी के चलते वह अपने मत का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर आ रहे हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशनों पर की गई सुविधाओं को लेकर भी नाराजगी जताई है.

Update:

  • शाम 5 बजे तक 57.97% मतदान हुआ है. शाम के वक्त भी मतदाताओं की लंबी कतार है.
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में 3 बजे तक 47.85 फिसदी मतदान
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 बजे तक 24.49 फिसदी मतदान
  • बीजेपी के कैंडिडेट मनोज तिवारी ने वोट डालने के बाद कहा कि वोटिंग बहुत अच्छे तरीके से हो रही है. और चुनाव से पहले ही वह रोने लगे हैं. दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव जीत रही है और मोदी सरकार एक बार फिर से बन रही है. इस बार जीत का अंतराल 5 लाख वोटो का रहेगा.
  • उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट के घोंडा विधानसभा से बीजेपी के विधायक अजय महावर अपने परिवार के साथ यमुना विहार स्थित पोलिंग बूथ पर वोट करने के लिए पहुंचे. अजय महावर की पत्नी ने कहा कि लोगों को वोट करने के लिए आना चाहिए. मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं.
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 15.99 फिसदी मतदान
  • उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट के यमुना विहार पोलिंग बूथ पर मुस्लिम बुजुर्ग मतदाता स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद भी मतदान करने के लिए पहुंचे हैं.
  • उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट और स्टिंग सांसद मनोज तिवारी यमुना विहार के अपने पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने जा रहे हैं. 400 सीटे आ रही हैं और दिल्ली में हम 7 सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं.
    बीजेपी नेता मनोज तिवारी (ETV Bharat Reporter)

इससे पहले मनोज तिवारी ने मतदान पर जाने के पहले घर पर पूजा-अर्चना कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है. मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे. वे वोट देने से इनकार कर देंगे." लेकिन उनके पक्ष में वोट नहीं डालेंगे, हमें देश के विकास और पीएम मोदी के लिए वोट देना है..."

उन्होंने ये भी कहा कि, "जो लोग कांग्रेस के बहुत पुराने वोटर भी रहे होंगे वह भी देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे, अगर वह कांग्रेस के अलावा किसी और को वोट नहीं देते होंगे तो हो सकता है अपने घर बैठ जाएं और वोट डालने न जाए. देश भारत माता की जय बोलने वालों के साथ है भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले नारे लगाने वालों के साथ नहीं है.

दिल्ली की सात सीटों में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीट है. दरअसल, यहां पर बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार के आ जाने का बाद से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इस सीट में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. दिलस्प बात ये है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट 2008 में अस्तित्व में ही आई. यहां पर लोकसभा का पहला चुनाव 2009 में हुआ.

2019 का रिजल्ट: 2019 के चुनाव में बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस की शीला दीक्षित को हराया था. मनोज तिवारी को 7,85,262 वोट मिले थे, जबकि शीला दीक्षित के खाते में 4,21,293 वोट आए थे. तीसरे नंबर पर आप के दिलीप पांडे थे. उनको 1,90,586 वोट मिले थे. इससे पहले, मनोज तिवारी ने 2014 में भी बाजी मारी थी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर वोटर्स
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर वोटर्स (ETV Bharat Graphics)

जानिए, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट के बारे में

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई.
  • 2009 में पहली बार यहां पर लोकसभा का चुनाव हुआ.
  • तब कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल ने जीत हासिल की थी.
  • उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी.
  • बीजेपी के बीएल शर्मा को उन्होंने हराया था.
  • इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से मनोज तिवारी को उतारा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें

Last Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.