ETV Bharat / state

उत्तरी छोटानागपुर रेंज के आईजी ने अधिकारियों संग की चुनावी तैयारी की समीक्षा, कहा- बूथों पर उपलब्ध कराएं बुनियादी सुविधाएं - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 2:10 PM IST

Election preparation in Bokaro. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत बैठकों का दौर शुरू है. इसी क्रम में उत्तरी छोटानागपुर रेंज के आईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-April-2024/jh-bok-04-igheldameetingandgaveinstructionsregardingpeacefulelections-10031_13042024195558_1304f_1713018358_1084.jpg
Election Preparation In Bokaro

बोकारो: एनआईसी कार्यालय के सभागार में रविवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ माइकल राज की अध्यक्षता में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई. जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. खासकर चुनाव को लेकर तय किए गए विभिन्न रूटों, मतदानकर्मियों, सीआरपीएफ और पुलिस बलों के ठहराव आदि विषयों पर चर्चा की गई.

झुमरा पहाड़ के आसपास के बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक के दौरान आईजी ने संबंधित सभी अधिकारियों को विभिन्न स्टैटिसटिक्स लोकेशन पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने झुमरा पहाड़ के आसपास बूथों पर एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी मतदानकर्मी और मतदाता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें.

सीआरपीएफ और पुलिस बलों के ठहराव स्थलों पर हो मुकम्मल व्यवस्था

पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र डॉ माइकल राज ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने और सीआरपीएफ एवं पुलिस बलों के ठहराव स्थलों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने झुमरा के तलहटी में स्थित कुर्कनालो, चतरोचट्टी और झुमरा पहाड़ आदि स्थानों पर स्ट्रॉग रूम बनाने की भी चर्चा की.

इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने कहा कि उक्त सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और ससमय कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोयला क्षेत्र एसके झा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, सीआरपीएफ कमांडेंट रविरंजन कुमार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

Video Explainer: धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रहती है धमक, जानिए इसका क्या है इतिहास

कांग्रेस ने 70 सालों में किया क्या? इसका जवाब जानना है तो आइए बोकारो और धनबाद, जानिए जयराम रमेश ने क्यों कहा ऐसा

विधायक सरयू राय का ढुल्लू महतो पर हमला, कहा- बाघमारा में बिना रंगदारी दिए नहीं होता है कोयले का उठाव - Saryu Rai Targeted Dhullu Mahto

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.