ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से होगी शुरू, CEO ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 8:19 PM IST

Rajya Sabha Elections
Rajya Sabha Elections

Rajya Sabha Elections, प्रदेश के तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू होने जा रही है. चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को सचिवालय में अहम बैठक की.

जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी यानी कल अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों को लेकर जायजा लिया. आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

ये रहेगा कार्यक्रम : मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे. राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी. गुप्ता ने विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षआ 16 फरवरी को होगी, जबकि 20 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. वहीं, आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी.

इसे भी पढ़ें - राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संभावित दावेदार, 9 सीटों पर मिल सकती है जीत

चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व संपन्न कर ली जाएगी. बता दें कि प्रदेश की राज्यसभा की 3 सीटें आगामी 3 अप्रैल, 2024 को रिक्त हो रही हैं. इन तीनों सीटों के लिए निर्वाचन संपन्न होना है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रिटायर हो रहे हैं. साथ ही डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. एक सीट कांग्रेस और दो भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.