ETV Bharat / state

पलामू में नॉमिनेशन का चौथा दिनः एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, बसपा के कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने खरीदा नामांकन पत्र - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 7:50 PM IST

4th day of nomination from Palamu Lok Sabha seat. पलामू लोकसभा सीट के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को नामांकन के चौथे दिन दो प्रत्याशियों के द्वारा पर्चा खरीदा गया. वहीं एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है.

Nomination going on continues for candidates for Palamu Lok Sabha seat
पलामू लोकसभा सीट से नामांकन में चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन किया और दो लोगों ने पर्चा खरीदा

पलामूः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल और तय हो चुके प्रत्याशी रेस हैं. विभिन्न जिला कलेक्ट्रेस में गहमागहमी का आलम है. पलामू लोकसभा सीट से नामांकन में चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है, वहीं दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है.

सोमवार के लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. सनन कुमार पलामू के सतबरवा के रहने वाले है. सोमवार को वह अपने समर्थकों के साथ पलामू समाहरणालय पहुंचे और अधिकारी के सामने पर्चा दाखिल किया. वहीं बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है.

पलामू लोकसभा सीट से अब तक 9 नामांकन पत्र बिक चुके हैं. नामांकन पत्र खरीदने वालों में भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदयाल राम, राष्ट्रीय जनता दल की ममता भुइयां, सीपीआई के अभय भुइयां, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वृंदा राम और पीके सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा है. गुरुवार को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. अधिसूचना जारी होने के साथ पहले दिन चार, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन एक और चौथे दिन दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा.

पलामू लोकसभा सीट पर नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नामांकन स्थल पर तैनाती के लिए आधार दर्जन से अधिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं समाहरणालय के 100 मीटर केी परिधि में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पलामू कचहरी परिसर पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पलामू संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 23 हजार 022 मतदाता हैं. पलामू में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना और 13 मई को वोटिंग की जाएगी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक जारी रहेगी. 29 अप्रैल की शाम तक नामांकन पत्र को वापस लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: दूसरे दिन पलामू से बिके दो नामांकन पत्र, अब तक छह प्रत्याशियों ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: अधिसूचना जारी होते ही खूंटी सहित झारखंड की 4 सीटों पर शुरू होगा नामांकन - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.