ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आईपीएल की तर्ज पर होगी नोएडा प्रीमियर लीग, दस टीमें होंगी शामिल - Noida Premier League GREATER NOIDA

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 5:54 PM IST

Noida Premier League: ग्रेटर नोएडा में 1 जून से आईपीएल की तर्ज पर होगी नोएडा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में दस टीमें हिस्सा लेंगी.

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी नोएडा प्रीमियर लीग
ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी नोएडा प्रीमियर लीग (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा प्रीमियर लीग (एनपीएल) सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट से खेलने वाले प्लेयर्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. नोएडा प्रीमियर लीग सीजन 2 की शुरुआत 1 जून से होगी, जिसमें 10 टीम में हिस्सा ले रही हैं. जिनके लिए 26 मई को ऑक्शन होगा. टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण पवेलियन टीवी की ऐप पर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में डीडीसीए के अंपायर होंगे.

देश मे क्रिकेट की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी आईपीएल की तर्ज पर एनपीएल सीजन 2 (नोएडा प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है. 1 जून से नोएडा प्रीमियर लीग के सीजन 2 का आगाज होगा जिसमे टूर्नामेंट में दस टीमें भाग लेंगी. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद 160 प्लेयर्स का चयन किया जाएगा. इसके बाद 10 टीमों के कप्तान 15-15 प्लेयर्स को लेकर अपनी टीम बनाएंगे और फिर टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा में समाजसेवी की अनोखी पहल, जरूरतमंद लोगों को मात्र 10 रुपये में शादी का जोड़ा करा रहे उपलब्ध, जानें पूरी कहानी

आयोजक समिति के पदाधिकारी सचिन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन एनसीआर क्रिकेट ग्राउंड में कराया जाएगा. जिसमें सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच डे- नाइट होंगे. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी जो दो पुल्स में होंगी. हर टीम को अपने पुल की सभी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलना होगा. इसका सेमीफाइनल एवं फाइनल 29 एवं 30 जून को डे नाइट के रूप में खेला जाएगा. सचिन वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 51 हजार रुपये एवं रनर अप टीम को 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार, बेस्ट बैट्समैन, बॉलर एवं बेस्ट फील्डर को 51 सौ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

नोएडा प्रीमियर लीग में यह टीम में होंगी शामिल

नोएडा प्रीमियर लीग में 10 टीमें भाग लेंगी. टीमों के कप्तान के पास तीन करोड़ पॉइंट्स का पर्स होगा. इन पॉइंट्स के द्वारा प्लेयर्स को उनकी वैल्यू के अनुसार टीम में शामिल किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में मुंबई पुनिशर्स, लखनऊ लीथल, दिल्ली डेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु टाइगर्स, चेन्नई किंग्स, गुजरात टाइटंस, हैदराबाद, पंजाब लायंस और कोलकाता सहित दस टीमें होंगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा, जानिये मुसाफिर कब ले सकेंगे फ्लाइट्स?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.