ETV Bharat / state

बीजेपी से कलयुगी रावणों की होगी हार, जब तक भारत का अस्तित्व तब तक जीतेंगे राम : नितिन नबीन - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 8:02 PM IST

Lok Sabha Election 2024
जब तक भारत का अस्तित्व तब तक जीतेंगे राम : नितिन नबीन

छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब राम रावण और शिव का अवतरण हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी रैली में शिव डहरिया को भगवान शिव बताया था.वहीं अब बीजेपी के लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई को राम वर्सेस कलयुगी रावण बताया है.Lok Sabha Election 2024

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.नितिन नबीन के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ में नया कीर्तिमान बनने वाला है.प्रदेश की जनता सभी सीटें बीजेपी की झोली में डालने के लिए तैयार है.इस दौरान नितिन नबीन ने चरणदास महंत के डंडा मारने वाले बयान पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि महंत ने ये बयान भूपेश बघेल से बदला लेने के लिए दिया है.

चरणदास महंत का बयान डबल गेम : अपने दौरे में नितिन नबीन ने कांग्रेस पर प्रहार किया. भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार और उनके शागिर्द के पोल खुलने का दावा किया. इस दौरान नितिन नबीन ने चरण दास महंत के पीएम मोदी को डंडा मारने वाले बयान को डबल गेम बताया.चरण दास महंत अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए बयान दिया है.

''कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने आपको शिव का अवतार बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं कि राम देश की संस्कृति है, परम्परा है. जब पुत्र ने राम को अपमानित किया था तब नेताजी को राम की याद नहीं आई.तब टोपी पहनने में व्यस्त थे.जब तक भारत का अस्तित्व है तब तक राम हारेंगे नहीं. उस समय राम ने रावण को हराया था.इस बार भी सभी कलयुगी रावण की शिकस्त होगी''- नितिन नबीन, लोकसभा प्रभारी छग

कोविड वैक्सीन पर भी किया पलटवार : नितिन नबीन के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोविड वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर भी हमला बोला.नितिन नबीन ने कहा कि यदि उन्हें दिक्कत थी तो वैक्सीन नहीं लगवाना था.ये लोग कोरोना की वैक्सीन को मोदी वैक्सीन कहते थे.उसके बाद छिप-छिपकर लगवाया. वैक्सीन से किसी को नुकसान नहीं हुआ है.जिन लोगों ने गरीबों का शोषण किया, भ्रष्टाचार किया उन्हें भगवान भी माफ नहीं करते.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब राम और रावण भी उतर चुके हैं. कोई खुद को शिव का अवतार बता रहा है,तो कोई विरोधियों को अहंकारी रावण बता रहा है.अब देखना ये होगा कि जनता किसे राम और रावण के रूप में देख रही है.

1000 साल तक राम मंदिर बुलंद रहे, छतरपुर के लव कुश पत्थर से तैयार हुई खास किस्म की नींव

राममय हुई रतलाम की जेल, जब मुस्लिम कैदी ने गाया 'अवध में राम आए हैं...फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला

तीन दिन में अयोध्या पहुंचेगा ये युवा राम भक्त, शहडोल से अयोध्या तक करेगा साइकिल से यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.