ETV Bharat / state

चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ मतदान केंद्र रिलोकेट, पहली बार नक्सल इलाके में पैदल गुजरेगी पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 2:27 PM IST

polling booths relocated in Chatra Lok Sabha constituency.पंचावें चरण के लोकसभा चुनाव में झारखंड के अति नक्सल प्रभावित चतरा लोकसभा सीट के लिए मतदान होंगे. इसे लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन तैयारियों में जुटा है. चतरा संसदीय सीट के लिए कई मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है.

Polling Booths Relocated In Chatra
चतरा लोकसभा क्षेत्र में गश्ती लगाते सुरक्षाकर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामूः चतरा लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौ मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. चतरा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. पलामू का पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पांकी विधानसभा का अधिकतर इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौ मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए पलामू से पोलिंग पार्टी 19 मई को रवाना होगी. पांकी विधानसभा क्षेत्र में 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन मतदान केंद्रों को किया गया है रिलोकेट

सुरक्षा के दृष्टिकोण से चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांकी विधानसभा के अपटी मतदान केंद्र को मिटार में, बिहरा मतदान केंद्र को सालमदिरी, बघमरी को सलमदिरी, होटाई को बनई में, भवरदह को बनई, गोगाड को हूरलौंग, आबुन को जांजो, गरीहारा को जोलहबीघा, केकरगढ़ को जोलहबिधा में रिलोकेट किया गया है.

कई इलाकों में पहली बार पैदल गुजरेगी पोलिंग पार्टी

चतरा लोकसभा के अंतर्गत कई ऐसे इलाके हैं जहां पहकी बार पोलिंग पार्टी पैदल गुजरेगी. पांकी विधानसभा क्षेत्र मनातू के चक के इलाके में 2019 के चुनाव तक मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से गए थे. पहली बार मतदान कर्मी इलाके में रोड के माध्यम गुजरेंगे. इलाके में वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. चक के इलाके में रंजीत और उदेश्वर ने बताया कि मतदान को लेकर काफी उत्साह है. अब इलाके का माहौल बदल गया है और लोग वोट देने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में दूसरे चरण का चुनावी संग्राम अहम, क्या तीनों सीट बचाने में बीजेपी होगी सफल - Lok Sabha Election 2024

चतरा के जसमुद्दीन अंसारी मतदाताओं के लिए रोल मॉडल! जानिए, क्या कीमत चुका कर वे लोगों के लिए बने प्रेरणास्रोत - LOK SABHA ELECTION 2024

पांचवें चरण के चुनाव में 11 नामांकन रद्द, चतरा में सबसे ज्यादा 8 नॉमिनेशन कैंसिल, नाम वापसी से पहले 57 प्रत्याशी मैदान में - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.