ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में NIA की टीम पहुंची, चार टाइमर बम मिलने के मामले की जांच शुरू की

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 4:48 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार टाइमर बम मिलने के मामले की जांच (Time Bombs Case Investigation) मंगलवार को शुरू कर दी. इस केस में यूपी एसटीएफ ने जावेद (25 वर्ष) और इमराना (60 वर्ष) की गिरफ्तारी की थी.

Etv Bharatnia-team-reached-muzaffarnagar-for-time-bombs-case-investigation
Etv Bharat National Investigation Agency मुजफ्फरनगर में NIA की टीम पहुंची नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी मुजफ्फरनगर में NIA की टीम पहुंची मुजफ्फरनगर में टाइमर बम

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में टाइमर बम प्रकरण (Time Bombs Case Investigation) की जांच के लिए एनआईए (नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी) की टीम मंगलवार को पहुंची. इस टीम के सदस्यों ने जावेद और इमराना के घर की तलाशी ली. इसके बाद इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की.

NIA team reached Muzaffarnagar for Time Bombs Case Investigation
यूपी एसटीएफ ने जावेद (25 वर्ष) और इमराना (60 वर्ष) की गिरफ्तारी की थी.

आपको बता दें कि एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को चार टाइमर बोतल बम के साथ जावेद को गिरफ्तार किया गया था. उससे पता लगा था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी इमराना ने आर्डर देकर टाइमर बम बनवाए थे. एनआईए की टीम ने नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान से जावेद और इमराना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एनआईए की टीम ने पहले प्रेमपुरी में इमराना के घर की तलाशी ली और फिर मिमलाना रोड स्थित जावेद के घर पहुंच कर टीम ने तलाशी ली.

NIA team reached Muzaffarnagar for Time Bombs Case Investigation
मुजफ्फरनगर में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी की टीम पहुंची

मुजफ्फरनगर में NIA की टीम को इमराना और जावेद के घर से कुछ नहीं मिला. एनआईए की टीम अभी दो दिन जनपद में रहकर पूरे मामले की जांच करेगी और यह टीम जेल जाकर भी जावेद और इमराना से पूछताछ (NIA team reached Muzaffarnagar for time bombs case investigation) करेगी. वहीं इस मामले में नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने कहा कि एनआईए की टीम यहां आई हुई है. जावेद और इमरान को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. इसके बाद दोनों से पूछताछ होगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा को बाय-बाय, पार्टी के साथ अब MLC पद भी छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.