ETV Bharat / state

झारखंड के चोरों का दिल्ली और यूपी तक फैला नेटवर्क! 10-10 हजार रुपए में बेची जा रही चोरी की बैट्री - Network of Jharkhand thieves

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 8:34 PM IST

Network of Jharkhand thieves extends to Delhi and UP. झारखंड के चोरों का दिल्ली और यूपी के चोर बाजार तक नेटवर्क फैला हुआ है. ये चोर यहां से बैट्री चोरी कर 10-10 हजार रुपए में बेच देते हैं.

Network of Jharkhand thieves
पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो- ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड में दिल्ली और यूपी के चोर बाजार के तस्करो का नेटवर्क फैला हुआ है. राज्य के विभिन्न इलाकों में बैट्री की चोरी की जा रही है. चोरी के इस बैट्री को दिल्ली और उत्तरप्रदेश के चोर बाजार में खपाया जा रहा है.

दरअसल पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले कई दिनों में मोबाइल टावर और सड़क पर खड़े वाहनों से बैट्री की चोरी हुई है. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान किया है तो कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि 21 और 22 मई को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैट्री की चोरी हुई थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक चोर और कारोबारी का गिरफ्तार किया.

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी यूनुस उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के गुढाना का रहने वाला है. यूनुस ने पलामू पुलिस को कई जानकारी दी है. गिरफ्तार यूनुस ने पुलिस को बताया है कि चोरी के बैटरी को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के चोर बाजार में खपाया जाता है. चोर बाजार में एक-एक बैट्री को 10-10 हजार रुपए में बेची जाती है. चोरी के बाद सभी बैट्री को एक जगह जमा किया जाता है और उसे चोर बाजार में भेजा जाता है.

बैट्री चोरी और तस्करी के लिए कई तरकीब अपना रहा गिरोह

दरअसल पलामू पुलिस को बैट्री चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े हुए कई नाम मिले है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जबकि कई नामों का सत्यापन कर रही है. गिरोह चोरी के लिए एंबुलेंस, फेरिगाडी और यात्री वाहन का इस्तेमाल कर रहा है ताकि किसी को कोई शक नही हो. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि जांच में यह पता चला है की चोरी के बैट्री को आरोपी दिल्ली और उत्तरप्रदेश के चोर बाजार में खपाते थे. पुलिस को पूरे मामले में कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

मरीज की जगह एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी चोरी की बैट्री, पलामू से दो चोर गिरफ्तार

नशे की लत ने बनाया अपराधी! करने लगे ऑटो की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Auto Theft Case In Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.