ETV Bharat / state

बीसीसीएल के बंद चानक में गिरे युवक का 9 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, एनडीआरएफ की टीम को भी मिली असफलता - Youth fell in BCCL Chanak

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 11:06 AM IST

Youth fell in BCCL closed Chanak. धनबाद में बीसीसीएल के चानक में गिरे युवक का नौ दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी है. चार घंटे की मशक्कत के बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिली है.

Youth fell in BCCL closed Chanak
Youth fell in BCCL closed Chanak

चानक में गिरे युवक का नहीं मिला सुराग

धनबाद: जिले के बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चानक में गिरे युवक का नौ दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. बजरंगी तुरी उर्फ बोना 24 मार्च को होलिका दहन के दिन बीसीसीएल की गोपालीचक कोलियरी के बंद चानक में गिर गया था. वह खैरा बाबू बासा का रहने वाला है. चानक में गिरे युवक की तलाश के लिए देवघर से 13 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम धनबाद पहुंची है. बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी एनडीआरएफ की मदद कर रही है.

एनडीआरएफ टीम के सदस्य ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम गैस की जांच कर रही है. खदान में कैमरे भी लगाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि बंद चानक की स्थिति क्या है. करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू में एनडीआरएफ और बीसीसीएल को कोई सफलता नहीं मिली.

स्थानीय लोगों के अनुसार चानक में गिरा युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था. परिवार द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. बाद में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने युवक के दोस्तों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक बंद चानक में गिर गया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

600 फीट गहरा है चानक

बीसीसीएल के अधिकारी के अनुसार चानक की गहराई छह सौ फीट है. जिसमें चानक में 150 फीट पर पानी भरा हुआ है. पीबी एरियर के महाप्रबंधक एमएस धुत्त, प्रबंधक लखन लाल वर्णवाल, सुरक्षा पदाधिकारी शुभम केशरी, फोरमैन सुपरवाइजर फूलचंद यादव मौके पर पहुंच कर मुस्तैदी से तैनात हैं. घटनास्थल पर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस तैनात है. युवक के परिवार के सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद हैं.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ढुल्लू महतो

वहीं पीड़ित परिवार से मिलने धनबाद भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को जल्द बाहर निकालने के लिए धनबाद डीसी से फोन पर बात की.

"बीसीसीएल की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. बीसीसीएल प्रबंधन को चानक के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कराना चाहिए था. बीसीसीएल प्रबंधन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गयी है." - ढुल्लू महतो, भाजपा प्रत्याशी

वहीं एनडीआरएफ टीम के सदस्य ने बताया कि टीम ने चानक से युवक को बचाने का प्रयास किया. करीब चार घंटे तक ऑपरेशन चलाने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: बीसीसीएल की वाशरी में हादसा, ओडिशा के एक ठेका मजदूर की मौत

यह भी पढ़ें: बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में हादसा, पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की मौत, कर्मियों ने लगाया प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में ओबी डंप के दौरान गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.