ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक: बेहतर समन्वय के साथ झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लिया संकल्प - NDA meeting in Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 6:07 PM IST

NDA meeting on Lok Sabha Election. रांची में एनडीए की बैठक हुई. इसमें घटक दलों के नेताओं ने समन्वय के साथ झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट जीतने का संकल्प लिया. वहीं इस बैठक में भाजपा के कई नेता नदारद रहे.

NDA meeting in Ranchi regarding Lok Sabha Election 2024
रांची में एनडीए की बैठक में समन्वय के साथ झारखंड की सभी लोकसभा सीट जीतने का संकल्प लिया गया

लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक

रांचीः झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के संकल्प के साथ एनडीए ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है. रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार 2 अप्रैल को बीजेपी आजसू नेताओं की बैठक हुई. जिसमें समन्वय बनाकर झारखंड की सभी सीटों को जीतने की रणनीति बनाई गयी.

रांची के प्रदेश कार्यालय में डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में एनडीए ने जहां विरोधियों के गढ़ में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए कार्य योजना बनाई है. वहीं प्रत्याशी को लेकर चल रही नाराजगी को दूर करने की कोशिश इस बैठक के जरिए की गई. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की इस पहली बैठक में गांडेय विधानसभा उपचुनाव पर भी खुल कर चर्चा हुई. बीजेपी के सहयोगी दल आजसू के द्वारा दावेदारी एक बार फिर बैठक में देखने को मिली.

भविष्य का रोडमैप तय करेगा यह चुनाव- बाबूलाल मरांडी

रांची में एनडीए की बैठक को सफल बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भविष्य का रोड मैप तय करने के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल फूल खिलेगा और देश में 400 सीटों को पार करने में हम जरुर सफल होंगे.

इस मौके पर एनडीए घटक दल आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि स्थानीय मुद्दे को लेकर जनता के बीच पूरी ताकत के साथ एनडीए चुनाव मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य साफ है कि झारखंड की स्थानीय समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर समाधान कराने का इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.

एनडीए के बैठक से कई बीजेपी नेता रहे नदारद

लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाई गयी एनडीए की बैठक में कई नेता अनुपस्थित रहे. दुमका लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरने से पहले टिकट कटने से नाराज सुनील सोरेन, जयंत सिन्हा जैसे नेता इस बैठक से दूर रहे. हालांकि टिकट कटने के बावजूद उदास मन से बैठक में चतरा सांसद सुनील सिंह, धनबाद सांसद पीएन सिंह और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत बैठक में मौजूद रहे. इसके अलावा गोड्डा सांसद और पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दूबे, हजारीबाग विधायक और पार्टी प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी बैठक में शामिल नहीं हुए.

इसे भी पढे़ं- रांची में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक, नेताओं नाराजगी दूर कर सभी 14 सीटों को जीतने पर मंथन - lok sabha election 2024

इसे भी पढे़ं- टिकट नहीं मिलने से नाराज राजधानी यादव ने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय में की नारेबाजी, प्रदेश प्रभारी के आश्वासन पर हुए शांत - Uproar in NDA meeting

इसे भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी में धनबाद-चतरा लोकसभा सीट को लेकर मचा घमासान! बदले जा सकते हैं प्रत्याशी, महागठबंधन में भी सस्पेंस - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.