ETV Bharat / state

चतरा में पत्थर माइंस साइट पर नक्सलियों का हमला, दो पोकलेन को किया आग के हवाले

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 12:21 PM IST

Naxalites Attack In Chatra
Naxal Attack On Stone Mines Site

Naxal attack on stone mines site in Chatra.चतरा में पत्थर माइंस साइट पर नक्सलियों ने हमला किया है. इस दौरान नक्सलियों ने साइट पर खड़े दो पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही कर्मियों और मजदूरों से मारपीट की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

चतरा:जिले में टीएसपीसी नक्सलियों ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बार्डर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में धावा बोलकर निर्माण कार्य में लगे दो पोकलेन फूंक दी. साथ ही मौके पर मौजूद निहत्थे कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई है. पुलिस नक्सली घटना को लेकर टीएसपीसी के हरेंद्र दस्ते का हाथ होने की आशंका जता रही है.

मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज कंपनी के पत्थर माइंस पर नक्सलियों ने बोला धावाः जानकारी के अनुसार हजारीबाग निवासी रामलखन मेहता के मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज पत्थर माइंस पर नक्सलियों ने धावा बोला है. जिले में लगातार नक्सली संगठन के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. नक्सल संगठन इलाके में छोटी-बड़ी हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैलाने चाहते हैं और पुनः इलाके में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटीः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. साथ ही इलाके की घेराबंदी कर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चला रही है. पुलिस ने घटना के संबंध में पत्थर माइंस के मजदूरों और कर्मियों से भी पूछताछ की है.

लेवी के लिए नक्सलियों ने दिया घटना को अंजामः लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं नक्सली हिंसा से माइंस कर्मियों और मजदूरों में दहशत है. हालांकि पुलिस ने कर्मियों और मजदूरों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-

चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

चतरा और पलामू बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

Police-Naxal Encounter: चतरा में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.