ETV Bharat / state

नवादा में नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, नकली सोना देख ज्वेलरी शॉप वाले भी रह गए भौंचक - Nawada Police

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 3:28 PM IST

GOLD SMUGGLER IN NAWADA: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही उनके पास से 5 ग्राम असली और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है. इस मामले में पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Nawada Police
नवादा में नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा (ETV Bharat)

नवादा: बिहार की नवादा पुलिस ने नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है.

ज्वेलरी दुकानदारों को बनाते निशाना: मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी ठग बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में घूम-घूमकर सोने चांदी के दुकानदारों को पहले असली सोना दिखाकर भरोसे में लेते थे और बाद में नकली सोने का बुरादा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

ओडिशा निवासी है सभी ठग: फिलहाल पुलिस ने सभी ठगों को अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव स्थित टेंपू स्टैंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग ओडिशा के जाजपुर के रहने वाले हैं. कोलिंग नगर थाना क्षेत्र के दशमनीय गांव के राजकुमार पोदान, टिंकू पोदान, त्रिलोकिया जना,सुमैन पोदान और चंद्रो मुंडा शामिल है. पुलिस ने इन ठगों के पास से 05 ग्राम असली सोने का बुरादा और 909 ग्राम नकली सोने का बुरादा बरामद किया है.

दुकानदार को नकली सोने का बुरादा बेचा: बता दें कि मामला 19 मई का है. जब ओडिशा के दो लोगों ने ज्वेलरी शॉप में नकली सोने के बुरादे को असली बताकर बेच दिया था. जब इस फर्जीवाड़ा का पता चला तो पुलिस ने छानबीन के लिये एसआईटी का गठन किया. जांच टीम ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया.

दोनों को भेजा जेल: इस संबंध में ओडिशा के दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब दोनों की पुलिस ने तलाशी ली, तो उनलोगों के पास से असली सोने का 05 ग्राम बुरादा, नकली सोने का 500 ग्राम बुरादा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े- लाखों का सोना लूटकर गया था वैष्णो देवी के दर्शन करने, मंदिर से निकलते ही पुलिस ने धर दबोचा - GOLD LOOT IN MUZAFFARPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.