ETV Bharat / state

नवरात्रि को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां, भक्तों की सुविधा का रखा जा रहा ध्यान - Kalkaji temple Navratri preparation

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 6:42 PM IST

Kalkaji temple Navratri preparation: नवरात्रि को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां चल रही हैं. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लोटस टेंपल और राम प्याऊ की तरफ से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. नवरात्रों के मद्देनजर सुरक्षआ के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. preparations are made in Kalkaji temple for Navratri, attention is given to convenience of devotees from entry to worship

नवरात्रों को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां
नवरात्रों को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां

नवरात्रों को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां

नई दिल्ली: आगामी मंगलवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि को लेकर तमाम तरह की तैयारियां माता के मंदिरों में की जा रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. मान्यता है कि इसी स्थान पर माता ने काली मां का रूप धारण कर असुरों का संहार किया था. मंदिर में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इसके अलावा नवरात्रि में भक्तों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं.

दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कालकाजी मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों के प्रवेश के लिए लोटस टेंपल और राम प्याऊ के तरफ से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वही निकास महंत परिसर और मोदी मिल के तरफ से बनाया गया है. साथ ही मंदिर में नवरात्रों के दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में नवरात्रों के दौरान अनाउंसमेंट की व्यवस्था रहेगी और दिशा निर्देशों के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट की जाएगी. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और इसके अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : जय माता दीः रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर
बता दें दिल्ली के कालकाजी मंदिर में यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन विशेष रूप से नवरात्रों में लाखों संख्या में भक्त मंदिर पहुंचते हैं. सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर देश के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है. यहां पर देश भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.और मां कालका के दर्शन करते हैं जिनको ध्यान में रखकर मंदिर समिति और प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की जाती है और इस वर्ष भी इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर में तैयारी की गई है. ताकी नवरात्रों में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन ऐसे करें भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न, जानें तिथि व पूजन विधि - SOMVATI AMAVASYA 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.