रायपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को संदेश दिया. छत्तीसगढ़ के युवाओं से पूर्व सीएम ने सोच समझकर वोट देने की अपील की. भूपेश बघेल ने कहा- मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. आपके एक वोट से आपका भविष्य तय होता है. प्रदेश का भविष्य तय होता है. देश का भविष्य तय होता है. सिर्फ भावनात्मक और नफरत के आधार पर नहीं बल्कि अपने बारे में, परिवार, प्रदेश और देश की उन्नति के आधार पर वोट डालें.
कवर्धा में बुलडोजर की कार्रवाई पर भूपेश बघेल: कवर्धा में लालपुर हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर चलाने पर पूर्व सीएम ने कहा "न्यायालय, कार्यपालिका और विधायिका संविधान में तीन व्यवस्थाएं हैं. किसी को किसी के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. कोई अपराधी है तो पुलिस का काम है कि उसे गिरफ्तार करें. फैसला करने का काम न्यायालय का है."
प्रजातंत्र खत्म कर रही केंद्र सरकार: भूपेश बघेल ने वर्तमान की केंद्र सरकार पर प्रजातंत्र खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा "केंद्र सरकार प्रजातंत्र को धीरे धीरे खत्म कर रही है. असहमति के स्वर दबाए जा रहे हैं. एजेंसियों और संस्थाओं के अधिकारों में कटौती की जा रही है. एक स्थिति ऐसी आएगी कि संविधान खतरे में होगा."
नक्सलियों और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का संविधान पर विश्वास ही नहीं: नक्सलियों और कांग्रेस के गठजोड़ के आरोप पर भूपेश बघेल ने कहा- "भाजपा अब फोन पर भी नक्सलियों से बात करना चाह रही है. जबकि हमने नक्सलियों से संविधान के तहत बात करने का ऑफर दिया था. नक्सलियों और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का संविधान पर विश्वास ही नहीं है. इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. जबकि हर काम संविधान के दायरे में करना होगा."
साय सरकार के नई शराब दुकानें नहीं खुलने पर बघेल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि पहले से जो शराब की दुकानें चल रही है वो चलती रहेगी. शराब दुकानें कम नहीं की जा रही है.
फोटो बदलने किया जा रहा नवीनीकरण: छत्तीसगढ़ में 77 लाख नए राशनकार्डो के नवीनीकरण पर बघेल ने कहा कि भाजपा को फोटो बदलने का शौक है. इस वजह से राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है.
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई किसान अब तक धान नहीं बेच पाए हैं. 31 जनवरी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में धान खरीदी की तारीख बढ़ानी चाहिए.
भूपेश बघेल ने दी छेरछेरा पर्व की बधाई: पूर्व सीएम ने भूपेश बघेल ने छेरछेरा पर्व की भी बधाई दी. उन्होंने कहा- सालों से छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व मनाया जाता रहा है. ये किसानों का त्योहार है. बच्चे घर घर जाते हैं और धान इकट्ठा करते हैं. कई आयोजन होते हैं. खुशी का मौका है. दान पुण्य का पर्व है.