ETV Bharat / state

सुपर स्पेशलिस्ट बनने का सपना देखने वाले डॉक्टरों को झटका, इस साल नहीं होगी नीट एसएस परीक्षा - MEDICAL NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 5:41 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat(Etv Bharat)

नेशलन मेडिकल कमीशन ने इस साल नीट एसएस परीक्षा नहीं कराने का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिससे तैयारी कर रहे चिकित्सकों को झटका लगा है.

लखनऊ : चिकित्सा जगत में सुपर स्पेशलिस्ट (एमडी, एमसीएच व डीएनबी) चिकित्सक बनने का सपना देखने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों की उम्मीदें इस साल टूट सकती हैं. पीजी 2021 बैच का हलावा देते हुए एनएमसी ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पष्ट किया है कि नीट एसएस 2024 की परीक्षा नहीं होगी. हालांकि नेशलन मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने इस साल की परीक्षा को अगले साल 2025 में कराने का आश्वासन भी दिया है. कई चिकित्सकों का मानना है कि इसे अंतिम निर्णय नहीं मानना चाहिये.

बता दें कि सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक बनाने के लिए हर साल आयोजित होने वाली नीट एसएस की परीक्षा में पीजी चिकित्सक आवेदन करते हैं. लेकिन, इस साल परीक्षा पर संशय बरकरार है. क्योंकि, एनएमसी ने फरवरी 2024 को संपन्न बैठक के हवाले से स्पष्ट कर किया है कि 2021 बैच के चिकित्सकों को प्रवेश मई 2022 में मिला था, इसलिए इस साल नीट एसएस 2024 परीक्षा नहीं करायी जा सकती है. वहीं, प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विषय पर चुप्पी साध ली है.

नौकरी छोड़ तैयारी कर रहें डॉक्टर होंगे मायूस: सुपर स्पेशलिस्ट पाठ्यक्रम की तैयारी कर रहे चिकित्सक का कहना है कि सुपर स्पेशलिस्ट पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पीजी करने वाले चिकित्सको के साथ ही तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक जो चिकित्सकीय कार्य में सेवारत हैं. चिकित्सकीय कार्य से विरत रहकर नीट एसएस की तैयारी करते हैं. इसलिए एनएमसी को परीक्षा करा देनी चाहिये, ताकि पूर्व के बैच के पीजी चिकित्सकों को मौका मिल सके.

सत्र शून्य होने की वजह: केजीएमयू के शिक्षक का कहना है कि 2021 में कोरोना महामारी की वजह से नीट एसएस 2021 परीक्षा बहुत देर में संपन्न हुई थी, उक्त बैच के चिकित्सक मई या जून 2025 में उत्तीर्ण होंगे. इसलिए वर्तमान में आयोजित नीट एसएस 2024 में उस बैच के अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, इसलिए एनएमसी ने 2024 सत्र को शून्य करने का निर्णय लिया है ताकि 2025 की परीक्षा समय से जून-जुलाई में कराई जा सकें, इसके बाद सत्र स्वतः सामान्य हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.