ETV Bharat / state

भंडारे में शामिल होने आए थे लेकिन मिली मौत, पल भर में चली गई दो बच्चों की जान - 2 Children drowned in Sethani ghat

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 9:15 AM IST

नर्मदापुरम जिले में रविवार को नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे मोहिनी एकादशी के अवसर पर एक भंडारे में यहां शामिल होने आए थे. तभी नहाने के दौरान दोनों पानी में डूब गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

2 CHILDREN DIED DUE TO DROWNING
नर्मदा नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत (Etv Bharat)

नर्मदापुरम। जिले में रविवार को मोहिनी एकादशी के अवसर पर नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों नाबालिग नर्मदापुरम के इटारसी के पास के रहने वाले थे. दोनों ही एक परिवार के भंडारे में शामिल होने यहां आए थे. बालकों के शवों का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

नर्मदा में स्नान करते वक्त हादसा

दरअसल, नर्मदपुराम में रविवार को मोहिनी एकादशी के अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया था. विशेष तिथि होने के चलते श्रद्धालु नर्मदापुरम के घाटों पर स्नान करने भी पहुंचे थे. वहीं नर्मदापुरम के मंगलवारा घाट पर एक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें इटारसी के कुणाल पटेल निवासी ग्राम सोनासांवरी और अक्षत पटेल निवासी मेहरागांव शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के चलते दोनों बालकों ने नर्मदा जी में स्नान करने का मन बनाया और सेठानी घाट स्नान करने पहुंचे. इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

पिपरिया गेहूं घोटाले में बड़ा फैसला, नगरपालिका अध्यक्ष पति सहित बीजेपी नेताओं को सजा, इनमें 3 महिलाएं

नर्मदा नदी के 'कचड़े' से महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपए, बेकार फूलों ने दिया रोजगार, जानिए कैसे

काफी देर तक दोनों जब नहीं लौटे तो परिजनों ने घाट पर पहुंचकर दोनों को खोजा. देखा कि दोनों के कपड़े सीढियों पर रखे हुए थे. घटना की सूचना तुरंत पुलिस व गोताखोरों को दी गई. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से दोनों के शव नर्मदा से निकाले गए. नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने कहा, ''डूबने वाले लड़के में एक का नाम कुणाल (15 साल) निवासी सोनासांवरी है और दूसरे का नाम अक्षत (उम्र 15) निवासी मेहरागांव हैं. जिनके घाट से शव बरामद किए गए हैं. दोनों नाबालिगों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.