ETV Bharat / state

नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ - Tarsem Singh Murder Case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 7:49 PM IST

Baba Tarsem Singh Last Rites in Nanakmatta नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. तरसेम सिंह की कल बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Tarsem Singh Last Rites
तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार

खटीमा: उधमसिंह नगर के नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान बाबा तरसेम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर विदा किया. वहीं, तरसेम सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रही.

Tarsem Singh Last Rites
तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार

गौर हो कि बीती रोज यानी 28 मार्च को बाइक सवार दो लोगों ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज यानी 29 मार्च को बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. तरसेम सिंह का अंतिम संस्कार पवित्र स्थल नानकमत्ता दूध वाला कुआं में किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए कार संगतों का हुजूम उमड़ा. हर कोई बाबा तरसेम सिंह की आखिरी झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा था.

Tarsem Singh Last Rites
तरसेम सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

डेरा कार सेवा नानकमत्ता के सेवादार ज्ञानी सरबजीत सिंह ने बताया कि 28 मार्च को डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार विधि विधान से कर दिया गया है. कल यानी 30 मार्च को अस्थियां संभालने की रस्म की जाएगी. जबकि, 10वें का भोग 6 मार्च को पूरा होगा. उससे पहले 4 मार्च को अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे, जो 6 मार्च को समाप्त होगा.

वहीं, इस दौरान दूर दराज क्षेत्रों से काफी संख्या में संगत डेरा कार सेवा और दूध वाला कुआं गुरूद्वारे में पहुंचे. इसके अलावा पुलिस बल के तैनात होने से पूरा इलाका छावनी में तब्दील नजर आया है. आज खुद डीजीपी अभिनव कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी जुटाई. उधर, इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 29, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.