ETV Bharat / state

बाहर आया धर्मांतरण का जिन्न, मुस्लिम युवक ने नाबालिग पर बनाया शादी और धर्मपरिवर्तन का दबाव - Kanpur News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:14 PM IST

कानपुर में विशेष समुदाय का युवक एक नाबालिग पर शादी करने और धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कानपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया.
कानपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया. (Photo Credit: Etv Bharat)

डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम. (Video Credit: Etv Bharat)

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है. रावतपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का एक विशेष समुदाय वाला युवक शारीरिक शोषण कर रहा था. नाबालिग पर युवक द्वारा शादी करने और उसका धर्म अपनाने का जबरन दबाव बनाया गया. जब लड़की ने मना कर दिया तो युवक ने उससे मारपीट की. इसके बाद नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्र के कुछ लोगों को दी. इस पर कई लोग लड़की को लेकर गुरुवार को डीसीपी सेंट्रल के कार्यालय पहुंचे. नाबालिग की दशा देख, फौरन ही डीसीपी सेंट्रल ने विशेष समुदाय वाले युवक के खिलाफ धारा 376 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि युवक इसी तरह कई लड़कियों को पहले अपने जाल में फंसाता है, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता है. उसकी बात न मानो तो वह बेरहमी से पीटता भी है.

शहर में धर्मांतरण के कई मामले आ चुके सामने: कुछ दिनों पहले ही कर्नलगंज पुलिस ने गंगा बैराज से 50 से अधिक लोगों को हिरासत में केवल इसलिए लिया था, क्योंकि पुलिस को कंफर्म सूचना मिली थी कि वह लोग उन्नाव में धर्मांतरण कराने जा रहे हैं. इसी तरह पिछले साल घाटमपुर में धर्मांतरण के पांच से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. शहर के श्याम नगर में भी धर्मांतरण के एक मामले में पुलिस को जांच के दौरान पता लगा था कि विदेश में बैठे कई युवक शहर के लोगों को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने उनका पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट की फटकार के बाद हाजिर हुए जज, मांगी माफी, सुनवाई के दौरान मुस्लिम अधिवक्ता के नमाज पढ़ने जाने पर जताई थी नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.