ETV Bharat / state

महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव टैंक में फेंका, सऊदी से पति ने दी थी सुपारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 3:44 PM IST

c
c

फतेहपुर में 20 जनवरी को अर्धनिर्मित मकान के टैंक से मिले युवती (25) के शव मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा (Woman Murder Disclose) कर दिया. पुलिस के अनुसार, सऊदी में रहने के दौरान पति ने भाड़े के हत्यारों से पत्नी की हत्या कराई थी.

महिला की हत्या की जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह.

फतेहपुर: जिले में अनोखे अंदाज में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने सऊदी में काम करने वाले पति को पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पति सऊदी में नौकरी करता था. उसी दौरान भाड़े के हत्यारों को तीन लाख रुपये में पत्नी की हत्या की सुपारी दी. इसके बाद आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करके शव टैंक में फेंक दिया था.

ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि 20 जनवरी को थाना क्षेत्र के बस्तापुर सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था. जांच में पता चला था कि महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा था. उन्होंने बताया कि महिला का पति सऊदी में नौकरी करता था. उसी दौरान पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के लिए पति ने छोटू लोधी को तीन लाख रुपये में सुपारी दी थी. छोटू को अलग-अलग तारीखों में 18 हजार पांच सौ रुपये भी भेजे. हत्या के बाद 23 तारीख को एक लाख रुपये देने का वादा किया था.

इस मामले में पुलिस टीम खुलासे के लिए लगाई गई थी. जांच पड़ताल में पति की भूमिका सामने आई थी. इसके बाद बीते रविवार रात लदिगवां गांव के पास से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि सऊदी में रहने के दौरान भाड़े के हत्यारों से पत्नी की हत्या कराने वाले मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या

फतेहपुर: महिला उत्पीड़न को लेकर गुलाबी गैंग ने किया थाने का घेराव

Last Updated :Jan 31, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.