ETV Bharat / state

बारात में एक राजनीतक दल के समर्थन में गाना बजाने पर हुई जमकर मारपीट, किशोर की मौत, तीन पर मुकदमा दर्ज - Murder in Basti

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के निपानियां कला गांव में बारात के दौरान डीजे पर एक राजनीतिक दल से जुड़ा गाना बजाने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक 14 साल के किशोर की जान चली गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. Murder in Basti

Murder in Basti.

बस्ती : जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती और अन्य लोगों में मारपीट हो गई. मारपीट में 14 साल के किशोर की मौत हो गई. घटना रुधौली थाना क्षेत्र के निपनियां गांव में रविवार देर रात की है. मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

निपानियां कला में डीजे पर गाना बजाने के वादा में गांव के कुछ दबंगों ने बारातियों को जमकर पीट दिया. इस घटना में 14 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने मासूम के शव कब्जे में ले लिया. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी और एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह और सीओ रुधौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मौके का जायजा लिया. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस के अनुसार अगुवानी के लिए बाराती दरवाजे पर पहुंचे थे. इस दौरान डीजे पर एक राजनीतिक दल के समर्थन में बज रहे गाने के बोल को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिस पर बवाल हो गया. कुछ ग्रामीणों ने पहले बीच-बचाव किया, लेकिन बात नहीं बनी और लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. यह देखकर बारातियों में हड़कंप मच गया. लाठी-डंडे से पिटाई में 15 वर्षीय किशोर नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन उसे रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

नारायण के पिता ने आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद उसे हमलावरों ने गाड़ी से भी कुचल दिया था. थाना प्रभारी चंदन कुमार के अनुसार निपनियां कला निवासी कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव और सूरज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आर्केस्ट्रा को लेकर बारात में मारपीट, कुएं में मिला एक बाराती का शव

यह भी पढ़ें : बारात निकालने के दौरान मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.