ETV Bharat / state

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद में पीट पीटकर मारा था - murder accuse arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 5:21 PM IST

धौलपुर जिले की कोलारी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर जमीन संबंधी एक विवाद में एक व्यक्ति को पीट पीट कर मारने का आरोप है.

murder-accused-arrested-in-dholpur
हत्या का आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)

धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के भैरों का पुरा गांव में गत 9 मई को हुई हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पीट-पीट मार डाला था. घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरों का पुरा में होतम कुशवाहा एवं चन्नी उर्फ चंद्रभान कुशवाहा में जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. गत 9 मई को चन्नी उर्फ चंद्रभान कुशवाहा विवादित भूखंड पर मकान की नींव की खुदाई करने गया था. इसका विरोध करने होतम कुशवाहा पहुंच गया. दोनों पक्ष के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग भी हो गई. चन्नी उर्फ चंद्रभान पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर होतम कुशवाहा पर लाठी डंडा एवं लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में होतम गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, गहने लूटने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की हत्या

थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि परिजन शव लेकर कोलारी पुलिस थाने पहुंच गए. वहां शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक के भाई गुमान सिंह पुत्र रामदयाल कुशवाहा ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के बाद हत्या के मुख्य आरोपी चन्नी उर्फ चंद्रभान कुशवाहा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.