ETV Bharat / state

लखनऊ में सिटी बसों का सफर हुआ सस्ता, आधी की गईं एमएसटी दरें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में महानगरीय बसों में महिलाओं, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और छात्रों की एमएसटी दरों को सस्ती किए जाने पर मुहर लगने के बाद शुक्रवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है

लखनऊ: शहर में चल रहीं महानगरीय बसों में महिलाओं, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और छात्रों की एमएसटी दरों को सस्ती किए जाने पर मुहर लगने के बाद शुक्रवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है. अब सिटी बस से सिर्फ 30 ट्रिप के किराये की दर पर 60 ट्रिप की यात्रा की जा सकेगी. एमएसटी धारकों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इसके निर्देश दिए थे. निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया गया था. शुक्रवार को मुहर लगने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है. 60 ट्रिप तक यात्रा की जा सकेगी, जबकि किराया 30 ट्रिप का ही लिया जाएगा. यह एमएसटी महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों पर ही लागू होगी.

प्रमुख रूटों का किराया

रूट नया किराया पुराना किराया
चारबाग से राम स्वरूप यूनिवर्सिटी 1468 2700
मोहनलालगंज से अवध हॉस्पिटल 1168 2100
चारबाग से सिकंदरबाग 718 1200
अवध हॉस्पिटल से सिकंदरबाग 1018 1800
चारबाग से फन सिनेमा 868 1500

एमडी के साथ दो सूत्री मांगों पर वार्ता विफल, सिटी बस की हड़ताल तय

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी के साथ यूनियन की दो सूत्री मांगों को लेकर घंटों चली वार्ता विफल हो गई. तीन विभिन्न संगठनों नगरीय बसों में पीआरडी परिचालकों के वर्ष 2010 से लगातार सेवा लेने के बाद उन्हें उनके मूल विभाग में वापस किए जाने और संविदा चालक-परिचालकों को जैम पोर्टल के जरिए फर्म का चयन करते हुए संबद्ध किए जाने के आदेश का विरोध कर रहे हैं.
शुक्रवार को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी से वार्ता हुई. वार्ता में सहमति नहीं बनने पर 11 फरवरी की मध्यरात्रि से सिटी बस के कर्मचारी कार्यबहिष्कार के लिए नोटिस दे दिया है. दरअसल लखनऊ कमिश्नर की तरफ से पीआरडी विभाग से रखे गए परिचालकों को उनके मूल विभाग वापस भेजने और वर्तमान में कार्यरत संविदा परिचालकों को जैम पोर्टल से संबद्ध करने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत गोमतीनगर डिपो से 16 और दुबग्गा डिपो से 47 पीआरडी परिचालक हटाए जाएंगे. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए फिर से कार्य पर लेने के आदेश जारी करने की मांग तीन विभिन्न संगठनों ने की है. इस संबंध में सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक राजकमल सिंह के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से कार्य बहिष्कार करते हुए बस हड़ताल की नोटिस दी गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को, मेहमानों की एयरपोर्ट से लेकर होटल तक होगी खूब खातिरदारी

यह भी पढ़ें : कोशिकाओं के रहस्य को इस तकनीक से सुलझा रहे वैज्ञानिक, कई बीमारियों में मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.