ETV Bharat / state

नए उद्यमियों को MSME विभाग देगा बिना ब्याज के लोन, जानिए क्या है प्रावधान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:15 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार का MSME Department नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए दो लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के देने का प्रावधान करने जा रहा है. इसके अलावा यह ऋण चुकता करने पर पांच लाख तक का ऋण दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार योजना से जोड़ने की बड़ी कार्ययोजना तैयार की है. OPOP पर काम करने और अपना रोजगार स्थापित करने के राज्य सरकार नए उद्यमियों को दो लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन देने की तैयारी की है. इसको लेकर ODOP विभाग से सम्बंधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इससे नए उद्यमियों को अपनी छोटी यूनिट लगाने के लिए सरकार ब्याज मुक्त लोन देगी. इससे युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.

सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग (MSME Department) के स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नई योजना शुरू करने की रणनीति तैयार की गई है. इसके अंतर्गत युवाओं को अपना नया छोटा उद्योग स्थापित करने के लिए दो लाख रुपये का बिना गारंटी लोन की सुविधा मिल सकेगी. सबसे खास बात यह होगी कि नए उद्योगों को अपना छोटा उद्योग स्थापित करने के लिए यह लोन ब्याज मुक्त होगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने एमएसएमई विभाग के स्तर पर पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. सरकार की कोशिश है कि युवाओं को रोजगार देने से पहले उन्हें तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाए. जिससे जब वह ODOP या एमएसएमई के अंतर्गत जो अपना रोजगार स्थापित करे उसमें उन्हें सफलता मिले. इस योजना को लेकर आने वाले कुछ समय में राज्य सरकार कैबिनेट स्तर पर फैसला भी कराएगी.

एमएसएमई के अंतर्गत तमाम छोटी यूनिट लगाने के लिए युवाओं को यह ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. बिना ब्याज के 5 से 7 वर्ष के अंदर ₹200000 वापसी करने पर फिर नई यूनिट या इस यूनिट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने का भी प्रावधान है. इसको लेकर बाकायदा एमएसएमई विभाग स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया गया है और जिसे आने वाले कुछ दिनों में कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाने की तैयारी है. एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान कहते हैं कि सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. छोटी यूनिट लगाकर अपना नया उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार युवाओं को ₹200000 ब्याज मुक्त लोन देने की योजना तैयार कर रही है. इस बारे में जल्दी प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें : Zerodha के सीईओ नितिन कामत केंद्र में निभाएंगे बड़ी भूमिका, सरकार को स्टार्टअप पर देंगे सलाह

एसएसई मंत्री राकेश सचान ने योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर जताई नाराजगी, दिए ये दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.