ETV Bharat / state

'बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा NDA', सांसद रामकृपाल यादव का दावा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 1:08 PM IST

Lok Sabha Election 2024 : पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का परचम लहराएगा और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. रामकृपाल यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों का कल्याण हुआ है. पढ़िये पूरी खबर,

बीजेपी सांसद
रामकृपाल यादव

रामकृपाल यादव

पटनाः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सियासी दलों ने अब बढ़-चढ़कर दावे करने शुरू कर दिए हैं. पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी बड़ा दावा किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ और आनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत का परचम फहराएगा.

"पिछले 10 सालों में हुए हैं ऐतिहासिक काम": धनरुआ में एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि "पिछले 10 सालों के दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के सभी वर्गों के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.मजदूर, किसान, बेरोजगार. युवा, रेलवे, सड़क, बिजली,पानी, हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है."

"बिहार की सभी 40 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत" रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बेहतरीन काम कर रही है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों का विकास हुआ है". उन्होंने दावा कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू,एलजेपीआर, एलजेपी, हम और कुशवाहाजी की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और हम राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे."

"मोदी की आंधी मे सब उड़ जाएंगे": रामकृपाल यादव ने दावा किया कि "पूरे देश में मोदी नाम की आंधी चल रही है. मोदी सरकार के कार्यकाल में जो विकास के काम हुए हैं, उससे सारे लोग खासे प्रभावित हैं. इसलिए मोदी आंधी के आगे कोई टिकनेवाला नहीं है. देश का ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो विकास की योजनाओं से अछूता है, अनाज से लेकर अस्पताल में मुफ्त इलाज मिल रहा है. ऐसे में निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगा".

पाटलिपुत्र से लगातार दो चुनाव जीत चुके हैं रामकृपालः कभी लालू के हनुमान के रूप में मशहूर रामकृपाल यादव ने 2014 में बीजेपी कैंडिडेट के रूप में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को हराकर सांसद बने, फिर मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे. 2019 में भी रामकृपाल यादव की जीत का सिलसिला जारी रहा. इस बार भी रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराकर इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा.

ये भी पढ़ेंःअमृत भारत योजना के तहत बिहार को मिली कई सौगात, भाजपा सांसद ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

Last Updated : Mar 1, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.